कीमत में इजाफा
हालांकि मारुति सुजुकी को लेना हर कोई चाहता है क्योकि इसके फीचर्स से लेकर इस कार की मजबूती अन्य के मुकाबले काफी बेहतर है इसलिए भले ही इसकी कीमत में ग्राहकों को रेगुलर मॉडल के मुकाबले 24,999 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़े लेकिन इसका लुक देखकर आपको पैसा खर्च करने में बिल्कुल भी दुख नही होगा। ‘ब्लैक थीम’ के साथ पेश की गई इस नई स्विफ्ट में ग्लॉसी ब्लैक बॉडी किट, स्पॉलर, बॉडी साइड मॉल्डिंग, डोर विजर और फॉग लैम्प जैसी एक्सेसरीज दी गई है।
कॉस्मेटिक बदलाव किए
कंपनी ने इस कार में कोई मेकैनिल बदलाव नहीं किया है। बल्कि कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं।. स्विफ्ट के तीन जेनरेशन में इसका फीचर, लुक और टेक्नेालॉजी में कई बदलाव हुए हैं। लॉन्च के बाद से स्विफ्ट के 23 लाख से ज्यादा मॉडल की बिक्री हो चुकी है।