छोटी कारों के साथ-साथ अब मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को बड़ी गाड़ियों में भी सफलता मिल रही है, और इसका एक बड़ा उदाहरण है हाल ही में आई ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) जिसे 26 सितंबर को लॉन्च किया था। लगतार इसकी डिमांड बढ़ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो ग्रैंड विटारा को अब तक 60 हजार से ज्यादा की बुकिंग्स मिल चुकी है और यह सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। लगातार बढ़ रही बुकिंग्स की वजह से अब इसकी डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, कुछ डीलरशिप की मानें तो करीब 4 महीने तक का इस पर वेटिंग चल रही है।
नई ग्रैंड विटारा(Grand Vitara का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा से माना जा रहा है और जी तरह से इसकी बुकिंग्स बढ़ रही है, ऐसा लग रहा है कि अब क्रेटा की कुर्सी खतरे में है। मारुति ने पिछले महीने ग्रैंड विटारा की करीब 4,800 यूनिट बेची थीं। मारुति ग्रैंड विटारा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपए से लेकर 19.65 लाख रुपए तक है।
28kmpl की है माइलेज
इंजन की बात करें, तो नई ग्रैंड विटारा में 1.5-लीटर TNGA पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 91bhp की पावर और 122Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसमें इंटेलेगेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नाम का स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड मोटर है, जो 114bhp का पावर और 141Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट को जोड़ा गया है। साथ ही, इसमें मैनुअल वर्ज़न्स के साथ ऑलग्रिप AWD सिस्टम ऑफ़र किया जा रहा है। इसमें ECVT यूनिट को जोड़ा गया है, जो 27.97 KMPL की माइलेज देता है। इस माइलेज के साथ यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करनी SUV बन गई है।
जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स
Grand Vitara में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इनमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, रियर ***** और -पॉइंट ELR सीट बेल्ट जैसे तमाम फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा, गाड़ी के सभी टायर्स में कितनी हवा है इसकी भी जानकारी मिलती है और इस जानकारी को आप कार में लगी स्क्रीन पर देख सकते हैं।