ऑटोमोबाइल

e Vitara: ई विटारा होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, ग्लोबल लेवल पर हो चुकी है पेश, ये रही पूरी डिटेल

Maruti Suzuki e Vitara: यह नए HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, मारुति ई विटारा को दो बैटरी पैक ऑप्शंस 49kWh और 61kWh के साथ पेश किया जाएगा।

नई दिल्लीNov 17, 2024 / 01:52 pm

Rahul Yadav

Maruti Suzuki e Vitara: मारुति सुजुकी ने इटली के मिलान में आयोजित EICMA शो में अपने पहले ऑल-इलेक्ट्रिक प्रोडक्शन-रेडी मॉडल ई विटारा (e Vitara) को पेश कर दिया है। ग्लोबल लेवल पर ब्रांड का यह पहला इलेक्ट्रिक मॉडल है, जिसे 2025 के मध्य तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। ऑटो एक्सपो 2023 में, इस मॉडल के प्री-प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट eVX को दिखाया गया था। इसके एक साल बाद कंपनी ने, भारत मोबिलिटी एक्सपो में भी इस कांसेप्ट को पेश किया। e Vitara अब रेडी प्रोडक्शन के फाइनल फेज में है, जिसे आने वाले समय में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें2024 Maruti Dzire: 2 लाख रुपये देकर घर ला सकते हैं नई डिजायर का टॉप मॉडल, बस करना होगा ये काम

Maruti Suzuki e Vitara Exterior: एक्सटीरियर?

एक्सटीरियर की बात करें तो, इसके कांसेप्ट मॉडल में, पॉप-आउट डोर हैंडल के साथ पूरी बॉडी पर एंगुलर कट और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिली थी। डिजाइन के मामले में मारुति का बहुत बड़ा कदम है, आने वाले समय में ब्रांड की कारों के डिजाइन में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
इसके चारों तरफ मोटी क्लैडिंग, चंकी व्हील आर्च और एक मोटे रियर बम्पर के साथ काफी शानदार फ्रंट फेशिया देखने को मिलता है।

आगे की तरफ हेडलैम्प्स में क्लस्टर के अंदर Y-शेप LED DRLs, फ्रंट पार्किंग सेंसर, कैमरा और रडार मॉड्यूल देखने को मिलता है। साथ ही इसमें दो साइज के पहिए दिए गए हैं जिसमें, 18 इंच और 19 इंच शामिल हैं, इन्हे गहरे रंग की पेंट स्कीम में तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ेंSkoda-Volkswagen Recall: स्कोडा-फॉक्सवैगन की इन कारों में आई खराबी, 52 कारों को किया गया रिकॉल

ई विटारा में, सामने बाईं तरफ चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जो व्हील आर्च पर फैला हुआ है। इसके सामने के डोर हैंडल पुल-टाइप हैं, और पीछे के डोर हैंडल C-शेप में देखने को मिलते हैं।
इसके पीछे की तरफ रूफ स्पॉइलर और साइड काउल के साथ एक फ्लोटिंग रूफलाइन इफ्फेक्ट देखने को मिलती है। इसके रियर प्रोफाइल में कनेक्टेड टेललैंप्स दी गयी हैं।

यह भी पढ़ें– Mahindra XEV 9e and BE 6e: लॉन्च से पहले महिंद्रा ने दिखाया अपकमिंग EVs का भौकाल, जानें क्या कुछ होगा खास?

Maruti Suzuki e Vitara

Maruti Suzuki e Vitara Interior: इंटीरियर और फीचर्स?

इंटीरियर की बात करें तो, ब्रांड के अन्य मॉडलों से बिल्कुल अलग और नया है।
स्क्रीन एक ही हाउसिंग में एम्बेडेड हैं, जिसके नीचे वर्टिकल एसी वेंट दिए गए हैं, डुअल-टोन ब्लैक और टैन ब्राउन थीम के साथ इसका इंटीरियर काफी आकर्षक और प्रीमियम लगता है।
फीचर्स के लिहाज से मारुति सुजुकी ने कोई जानकारी शेयर नहीं किया है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि यह कंपनी की सबसे ज्यादा फीचर्स लोडेड एसयूवी होगी।

इसमें नई टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, एडीएएस सूट, ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें– Safest SUVs in India 2024: भारत में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती हैं ये टॉप-5 एसयूवी, आप कौन सी खरीदेंगे?

Maruti Suzuki e Vitara

Maruti Suzuki e Vitara Powertrain: पॉवरट्रेन और रेंज?

यह नए HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, मारुति ई विटारा को दो बैटरी पैक ऑप्शंस 49kWh और 61kWh के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी इसे पहले केवल 2WD कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश करेगी, वहीं बाद में 2WD और 4WD के साथ उपलब्ध होगी। इसमें ALLGRIP-e 4WD सिस्टम भी दिया जाएगा। इसकी रेंज क्या होगी अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन फिर भी सिंगल चार्ज पर 500 किमी से ज्यादा होने की उम्मीद है।
Maruti Suzuki e Vitara
यह भी पढ़ें– Safest SUVs in India 2024: भारत में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती हैं ये टॉप-5 एसयूवी, आप कौन सी खरीदेंगे?

Hindi News / Automobile / e Vitara: ई विटारा होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, ग्लोबल लेवल पर हो चुकी है पेश, ये रही पूरी डिटेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.