भारत में टॉल बॉय के नाम से जानी जाने वाली मारुति वैगन आर (Maruti Wagon R) काफी पॉपुलर है। ब्रांड ने नवंबर 2024 में इसकी कुल 13,982 यूनिट्स की बिक्री की है। इस खबर में हम आपको मारुति वैगन आर की कीमत, माइलेज सहित अन्य खासियत के बारे में बताने वाले हैं, चलिए शुरू करते हैं।
यह भी पढ़ें– नई Toyota Camry भारत में लॉन्च; लेवल 2 ADAS और 9 एयरबैग के साथ मिलती है तगड़ी सुरक्षा, जानें कीमत
Maruti Wagon R Price: मारुति वैगन आर की कीमत?
वैगन आर भरते में कई वेरिएंट्स जैसे – LXi, VXi, ZXi और ZXi+ के साथ CNG ऑप्शन के साथ मौजूद है। कीमत की बात करें तो 5.55 लाख रुपये एक्स-शोरूम से 7.33 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है।Maruti Wagon R Features: मारुति वैगन आर की खासियत?
मारुति वैगन आर के फीचर्स में 7-इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, स्मार्टफोन नेविगेशन, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, हिल-होल्ड असिस्ट (एएमटी वेरिएंट), डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस जैसी सुविधाएं मिलती हैं। यह भी पढ़ें– अगले 5 सालों में भारत होगी दुनिया की नंबर 1 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री; चीन, अमेरिका रह जाएंगे पीछे