न्यू डिजायर, चार वेरिएंट– LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध होगी। कंपनी ने 4 नवंबर से इसकी बुकिंग भी स्टार्ट कर दिया है। इसका मुकाबला अपकमिंग होंडा अमेज सहित सेगमेंट के अन्य मॉडलों से होगा।
यह भी पढ़ें– Maruti WagonR: हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी नई मारुति वैगन आर, 30 Kmpl से ज्यादा होगा माइलेज चलिए जानते हैं क्या-कुछ खास मिलने वाला है–
2024 Maruti Dzire Interior: नई मारुति डिजायर का इंटीरियर?
इंटीरियर की बात करें तो इसमें, 2024 स्विफ्ट की तरह डैशबोर्ड, हल्के बेज रंग की थीम, सेंटर कंसोल पर सिल्वर एक्सेंट के साथ डैशबोर्ड पर लकड़ी की ट्रिम और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए गोल नॉब को टॉगल स्विच में अपडेट किया गया है। इसके साथ ही MID स्क्रीन के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस ऐपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कपहोल्डर्स के साथ रियर आर्मरेस्ट, रियर में डुअल चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स दिए जायेंगे। यह भी पढ़ें– Honda Activa Electric: खरीदना है नया स्कूटर? तो ठहरिए; 27 नवंबर को आ रही है एक्टिवा इलेक्ट्रिक, इतनी होगी रेंज
2024 Maruti Dzire Exterior: नई मारुति डिजायर का एक्सटीरियर?
मारुति ने इसके एक्सटीरियर को पूरी तरह से बदल दिया है। इसके फ्रंट फेसिया में नए, स्मूथ और रैक्टेंगुलर शेप LED हेडलैंप, अपडेटेड बंपर और क्रोम स्ट्रिप के साथ नई 7-स्लैट ग्रिल देखने को मिलेगी। इसके रियर में नया डिजाइन किया गया बंपर और क्रोम स्ट्रिप के साथ Y-पैटर्न वाली नई टेल लैंप दी गयी हैं। इसमें न्यू डिजाइंड 15-इंच ड्यूल-टोन 8-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं इसमें नए कलर ऑप्शन भी मौजूद होंगे। यह भी पढ़ें– 2024 Maruti Dzire: मारुति का मुहतोड़ जवाब, नई डिजायर ने Global NCAP में हासिल की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
2024 Maruti Dzire Saftey Features: नई मारुति डिजायर के सेफ्टी फीचर्स?
सेफ्टी की बात करें तो, इसने क्रैश टेस्ट में ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) से 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। बता दें कि, 2025 डिजायर 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त करने वाली पहली कार है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), EBD के साथ ABS और 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, क्रूज कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर भी ऑफर किया जा रहा है। यह भी पढ़ें– 2025 Toyota Camry: अगले साल लॉन्च होगी नई टोयोटा कैमरी, Bharat Mobility Expo दिख सकती है झलक
2024 Maruti Dzire Engine: नई मारुति डिजायर का इंजन?
इसे नए 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है, यह इंजन जो 82ps की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स शामिल हैं। चुनिंदा वेरिएंट में CNG का भी ऑप्शन मिलेगा। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल इंजन 24.79-25.71 किमी/लीटर और CNG इंजन 33.73 किमी/किग्रा तक का है। इसकी संभावित कीमत की बात करें तो, लगभग 7 लाख से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी। यह भी पढ़ें– 2025 Renault Duster: भारत में पहली बार स्पॉट हुई रेनॉ डस्टर, जल्द हो सकती है लॉन्च?