ऑटोमोबाइल

Maruti Baleno खरीदें या Toyota Glanza मिनटों में लें अपने इस सवाल का जवाब और घर ले जाएं बेस्ट कार

दोनों कारों की कीमत काफ़ी अलग है। Toyota Glanza का बेस ट्रिम Maruti Baleno से 4,000 रुपये महंगा है। वहीं मिड लेवल ट्रिम 10,000 से 15,000 रुपये प्रीमियम है।

Mar 15, 2022 / 09:13 pm

Bhavana Chaudhary

Baleno Vs Glanza

Maruti Baleno Vs Toyota Glanza : जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने आज भारत में अपनी हैचबैक ग्लैंजा के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया है, इस कार को 4 ट्रिम में लॉन्च किया गया है, जिसमें बेस वैरिएंट की कीमत 6.39 लाख रुपये तय की गई हैं। बता दें, ग्लैंजा मारुति बलेनो का रिबैज वर्जन है, जिसे हाल ही में कंपनी ने नए अवतार में ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराया है। नई मारुति बलेनो की शुरुआती कीमत 6.35 लाख रुपये तय की गई है।

 

तो जाहिर है, कि दोनों कारो की कीमत के बेस वैरिएंट में सिर्फ 4 हजार रुपये का अंतर है। अब सवाल यह उठता है, कि कौन सी कार आपको खरीदनी चाहिए और क्यों। तो आपके इसी सवाल के जवाब में हम लेकर आएं हैं, दोनों कारों की पूरी डिटेल। जिसके बाद आप अपनी पसंदीदा कार को चुन सकते हैं।


दोनों हैचबैक के बेस वैरिएंट में मिलने वाले फीचर्स

इन दोनों हैचबैक पर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, सभी पावर विंडो, रियर डिफॉगर, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (मोनोक्रोम एमआईडी के साथ), सेंट्रल लॉकिंग सहित बेस वेरिएंट पर भी बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही बिना चाबी के एंट्री, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट्स, 15-इंच के स्टील व्हील्स आदि भी मिलते हैं।


टॉप स्पेक पर मिले ये फीचर्स


इन दोनों कारों के टॉप ट्रिम्स में 16-इंच के अलॉय व्हील, एलईडी फॉगलैंप्स, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs (ऑटो-फोल्डिंग), छह एयरबैग, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।


दोनों में समान इंजन


इन दोनों प्रीमियम हैचबैक में 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90 PS की पॉवर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं 5-स्पीड एएमटी विकल्प ग्लैंजा और बलेनो के बेस वेरिएंट को छोड़कर सभी ट्रिम्स पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें : Ola Electric के साथ मनाएं इस साल कलरफुल HOLI, कंपनी दो दिनों के लिए शुरू करेगी बुकिंग विंडो, अप्रैल में होगी डिलीवरी

 

 

कीमत पर क्या है विचार

दोनों कारों की कीमत काफ़ी अलग है। टोयोटा ग्लैंजा का बेस ट्रिम बलेनो से 4,000 रुपये महंगा है। वहीं मिड लेवल ट्रिम 10,000 से 15,000 रुपये और टॉप ट्रिम करीब 20,000 रुपये महंगा है। यानी ग्लैंजा के सभी वैरिएंट प्रीमियम हैं। हालांकि टोयोटा एक परेशानी मुक्त खरीद प्रक्रिया, आकर्षक फाइनेंस विकल्प और एक स्टैंडर्ड वारंटी प्रदान करने का दावा करती है।

Hindi News / Automobile / Maruti Baleno खरीदें या Toyota Glanza मिनटों में लें अपने इस सवाल का जवाब और घर ले जाएं बेस्ट कार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.