scriptMaruti Alto मिल रही महज 45000 में, जानें इसे खरीदना आपके लिए सही रहेगा या नहीं | Maruti Alto Second Hand Car Price Down on True Value | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Maruti Alto मिल रही महज 45000 में, जानें इसे खरीदना आपके लिए सही रहेगा या नहीं

ट्रू वैल्यू ( True Value ) ( Truevalue ) मारुति सुजुकी का सेकंड हैंड कार सेलिंग प्लेटफार्म है जहां पर आपको अच्छी कंडीशन वाली मारुति की यूज्ड कार्स ( Truevalue Cheap Cars ) मिल जाती हैं। इन कारों का पेपर वर्क भी आसानी से हो जाता है और आप आसानी से इन्हें परचेज कर सकते हैं

Jun 13, 2020 / 01:28 pm

Vineet Singh

Maruti Alto Second Hand Car Price Down on True Value

Maruti Alto Second Hand Car Price Down on True Value

नई दिल्ली: मारुति सुज़ुकी ( Maruti Suzuki ) की कारों को भारत में बहुत पसंद किया जाता है क्योंकि यह कार्य काफी किफायती होती है शादी साथ इनकी मेंटेनेंस काफी आसान होती। वैसे तो मैं आरती की कई का रहे हैं जून में एसयूवी सेडान और हैचबैक शामिल है। इनमें से आप अपनी पसंदीदा कार को चुन सकते हैं और इनकी कीमत भी मार्केट में मिलने वाली किसी कार जितनी या उससे कम होती है। हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो कम कीमत होने के बावजूद भी इस कार को फोड़ नहीं कर पाते ऐसे में हम आपको बेहद ही सस्ती मारुति सुजुकी कार के बारे में बताने जा रहे हैं।

अगर आप चाहे तो बेहद ही कम कीमत में मारुति की कारों को खरीद सकते हैं। यह कारे आपको आधे से भी कम कीमत में मिल जाती हैं और इनकी कंडीशन भी बेहतरीन रहती है। दरअसल हम सेकंड हैंड कारों की बात कर रहे हैं।

ट्रू वैल्यू ( True Value ) ( Truevalue ) मारुति सुजुकी का सेकंड हैंड कार सेलिंग प्लेटफार्म है जहां पर आपको अच्छी कंडीशन वाली मारुति की यूज्ड कार्स ( Truevalue Cheap Cars ) मिल जाती हैं। इन कारों का पेपर वर्क भी आसानी से हो जाता है और आप आसानी से इन्हें परचेज कर सकते हैं ( Best Deals On Truevalue ) । तो अगर आप भी मारुति की कोई सेकंड हैंड कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस प्लेटफार्म पर आपके लिए कौन सी कार कम कीमत में अवेलेबल है।

मारुति सुज़ुकी ऑल्टो : वैसे तो मारुति सुजुकी अल्टो की कीमत तकरीबन ₹290000 होती है लेकिन ट्रू वैल्यू पर आप इसे महज ₹45000 में खरीद ( Buy Maruti Alto ) ( Second Hand Maruti Alto ) सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर मारुति ऑल्टो का साल 2005 मॉडल अवेलेबल है जो अब तक 74525 किलोमीटर चल चुका है।

इसे खरीदना फायदे का सौदा या नुकसान का

अगर आप ट्रू वैल्यू पर मिल रही यह मारुति ऑल्टो खरीदेंगे तो आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। दरअसल साल 2005 का मॉडल होने की वजह से यह कार्य काफी ज्यादा पुरानी हो चुकी है और अब तक इस कार को 15 साल से भी ज्यादा समय बीत चुका है। अगर आप इस कार को खरीद भी लेते हैं तो इसे मेंटेन रखना आपको काफी खर्चीला पड़ेगा क्योंकि पुरानी कारों में ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत होती है और यह कार आए दिन खराब भी होगी क्योंकि इसके पार्ट्स पुराने हो चुके हैं। ऐसे में अगर आप इस कार पर पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो यह अच्छा आईडिया नहीं साबित होगा बल्कि आपको बैठे-बिठाए एक खराब कार मिल जाएगी जिसका मेंटेनेंस का खर्च उसे खरीदने से ज्यादा आएगा।

Hindi News / Automobile / Maruti Alto मिल रही महज 45000 में, जानें इसे खरीदना आपके लिए सही रहेगा या नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो