यह भी पढ़ें
लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में फेल हुई citroen-c3, सुरक्षा के मामले में मिले जीरो अंक
जीरो से लेकर फाइव स्टार तक दी जाएगी रेटिंग
गौरतलब है कि भारत एनसीएपी प्रोग्राम के तहत, कारों का क्रैश टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद परिणामों के मुताबिक जीरो से लेकर फाइव स्टार तक रेटिंग दी जाएगी। इस क्रैश टेस्ट में 60 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से फ्रंटल, साइड और पोल-साइड का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद एजेंसी एडल्ट और चाइल्ड पैसेंजर के स्टैंडर्ड के मुताबिक रेटिंग देगी।