ऑटोमोबाइल

Mahindra XEV 9e and BE 6e: लॉन्च से पहले महिंद्रा ने दिखाया अपकमिंग EVs का भौकाल, जानें क्या कुछ होगा खास?

Mahindra XEV 9e and BE: महिंद्रा ने बैटरी की डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि 2 बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं, रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर 500 किमी के आसपास हो सकती है।

नई दिल्लीNov 16, 2024 / 05:12 pm

Rahul Yadav

Mahindra XEV 9e and BE Teaser: दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा, 26 नवंबर को अपनी नई XEV 9e और BE 6e इलेक्ट्रिक कारों के ग्लोबल डेब्यू के साथ बाजार में इलेक्ट्रिक शॉट देने के लिए तैयार है। ये अपकमिंग EV ऑल-इलेक्ट्रिक INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाई गई हैं। दोनों मॉडल में एक स्लीक कूप इंस्पायर्ड डिजाइन देखने को मिलता है, जो इसे स्पोर्टी एज देता है।

BE 6e and XEV 9e Exterior: एक्सटीरियर?

बीई 6ई और एक्सईवी 9ई के एक्सटीरियर की बात करें तो, दोनों ही एसयूवी में शार्प एलिमेंट्स के साथ एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिलती है। XEV 9e में फ्रंट की तरफ वर्टिकल लाइट सिस्टम के साथ कनेक्टेड LED लाइटबार देखने को मिलेंगे। वहीं BE 6e के फ्रंट में ब्रांड की 3XO से इंस्पायर्ड लाइट सिस्टम दिया जाएगा। साइड प्रोफाइल की बात करें तो, इसमें हाई शोल्डर लाइन और ग्लॉसी ब्लैक फिनिश में उभरे हुए चौकोर व्हील आर्च के साथ मस्कुलर रोड स्टांस देखने को मिलते हैं। साइड पैनल पर बहुत सी कैरेक्टर लाइन्स देखी जा सकती हैं।
यह भी पढ़ेंSafest SUVs in India 2024: भारत में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती हैं ये टॉप-5 एसयूवी, आप कौन सी खरीदेंगे?

BE 6e and XEV 9e Interior: इंटीरियर?

इन अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों की कई स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं। महिंद्रा XEV 9e के केबिन में थ्री सेट-अप डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसमें, ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्रंट पैसेंजर के लिए स्क्रीन देखने को मिल सकती है। वहीं BE 6e मॉडल की बात करें तो, इसमें ट्विन डिजिटल डिस्प्ले के साथ-साथ गेमिंग कंट्रोल पैड जैसे बटन के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा देखने को मिलेगा। स्टार्टिंग में ये दोनों एसयूवी रियर-व्हील-ड्राइव सिस्टम से लैस होंगी, लेकिन बाद में BE 6e का ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन भी देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें– Best Bikes Under 1 Lakh: एक लाख रुपये से कम कीमत में घर ला सकते हैं ये बाइक, मिलेगा दमदार माइलेज

BE 6e and XEV 9e Range: बैटरी और रेंज?

महिंद्रा ने बैटरी की डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि 2 बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं, रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर 500 किमी के आसपास हो सकती है।
यह भी पढ़ें– Upcoming SUVs: फॉक्सवैगन ला रही है 2 नई एसयूवी, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Hindi News / Automobile / Mahindra XEV 9e and BE 6e: लॉन्च से पहले महिंद्रा ने दिखाया अपकमिंग EVs का भौकाल, जानें क्या कुछ होगा खास?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.