Mahindra BE 6 Design, Features: डिजाइन और फीचर्स हाइलाइट्स?
Mahindra BE 6 के लुक की बात करें तो यह XEV 9e से छोटी और ज्यादा स्पोर्टी है। इसके हाइलाइट्स में छोटे ओवरहैंग, बड़े पहिये, एलईडी लाइट पैकेज और कनेक्टेड टेल लैंप शामिल हैं। इंटीरियर का ज्यादातर हिस्सा XEV 9e की तरह ही है। फीचर्स के लिहाज से देखें तो, वायरलेस फोन मिररिंग के साथ डुअल डिजिटल स्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर वेंट्स, पैनोरमिक ग्लास रूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, आगे और पीछे दोनों तरफ बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए यूएसबी सी चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधांए शामिल हैं।
यह भी पढ़ें– Mahindra XEV 9e Pack 3 भारत में लॉन्च; जानें इस टॉप मॉडल कीमत, खासियत और किससे होगा मुकाबला?
Mahindra BE 6 Powertrain: कैसा है पॉवरट्रेन?
पावरट्रेन की बात करें तो, Mahindra BE 6 में 79kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी रेंज 682 किमी है। यह इलेक्ट्रिक कार 284bhp/380Nm का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है। छोटे पैक के तौर पर 59KWh बैटरी का भी ऑप्शन है, जिसकी रेंज 535 किमी है। इसका आउटपुट 230bhp/380Nm का है। यह भी पढ़ें– टेस्टिंग के स्पॉट हुई Kia Carens Facelift; सामने आईं नई डिटेल्स, जानें कब होगी लॉन्च?