KTM 250 Duke Performance: परफॉर्मेंस?
परफॉर्मेंस की बात करें तो यह बाइक जबरदस्त हैंडलिंग के साथ इस मामले में बेहतरीन है। इसका लुक इसके बड़े भाई KTM 390 Duke की तरह है। हाल ही में, इस बाइक को एक नई TFT स्क्रीन मिला है, साथ ही बूमरैंग-शेप LED DRLs के साथ हेडलाइट अपडेट भी मिल है, जो 390 Duke से लिया गया है। यह भी पढ़ें– भारत में Toyota की गाड़ियों की बढ़ी मांग; बिक्री में 44% का इजाफा, इनोवा अब भी नंबर 1
KTM 250 Duke Powertrain: कैसा है पावरट्रेन?
पावरट्रेन की बात करें तो यह बाइक 250cc लिक्विड-कूल्ड, SOHC इंजन के साथ आती है, जो 31hp की पावर और 25Nm का टॉर्क जनरेट करने सक्षम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक को 390 ड्यूक के ट्रेलिस फ्रेम और कास्ट एल्यूमीनियम सबफ्रेम पर बनाया गया है। यह भी पढ़ें– Best Compact SUVs: ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती एसयूवी, कीमत 6 लाख रुपये से शुरू, आप की फेवरेट कौन?