EBD यानि की इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (Electronic Brake Force Distribution)। कार में मिलने वाला यह फीचर सेफ्टी के लिहाज से काफी काम का होता है। यह फीचर नॉर्मल ब्रेक्स से बिलकुल अलग और काफी एडवांस होता है।
Toyota की देश में बढ़ी सेल्स, पिछले महीने हुई इतने हज़ार गाड़ियों की बिक्री….
काफी फायदेमंद होता है EBD
EBD फीचर काफी फायदेमंद होता है। इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन फीचर के इस्तेमाल से EBD सिस्टम कार की स्पीड और रोड सिचुएशन के हिसाब से कार के सभी टायर्स में अलग-अलग ब्रेकिंग फोर्स को डिस्ट्रीब्यूट (वितरित) करता है। अगर कभी अचानक से ब्रेक लगाने पड़े तो कार के इंजन के साथ ही उसके टायर्स पर भी काफी प्रेशर पड़ता है। पर EBD के इस्तेमाल से ब्रेकिंग फोर्स के इलेक्ट्रॉनिक डिस्ट्रीब्यूशन से कार के इंजन और टायर्स पर एक्स्ट्रा प्रेशर नहीं पड़ता।
इतना ही नहीं, EBD में एडवांस बब्रेकिंग का इस्तेमाल होता है। इसके इस्तेमाल से कार की ब्रेकिंग पर ज़्यादा कंट्रोल रहता है और रोड एक्सीडेंट्स की रिस्क भी काफी कम होती है।