ऑटोमोबाइल

जानिए क्या होती हैं ATV बाइक्स, इतनी कीमत में खरीद सकते हैं आप

ATV बाइक्स देगी है जबरदस्त स्पीड
इन बाइक्स में लगाया जाता है पावरफुल इंजन
किसी भी तरह के रास्तों पर चलने के लिए होती हैं परफेक्ट

Nov 09, 2019 / 04:57 pm

Vineet Singh

नई दिल्ली: आप सभी ने ATV बाइक्स जरूर देखी होंगी, दरअसल ATV मतलब ( ऑल टेरेन वेहिकल ) जो किसी भी तरह की सड़क पर फर्राटे से दौड़ते हैं। एटीवी बाइक्स का ज्यादातर इस्तेमाल एडवेंचर राइडिंग के लिए किया जाता है लेकिन इंडियन आर्मी भी इस वाहन का इस्तमाल करती है। तो चलिए जानते हैं कि एटीवी की खासियत क्या होती है और इसे कितनी कीमत में खरीदा जा सकता है। ATV बाइक्स को 1 से 5 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।
पावरफुल इंजन

आपको बता दें कि एटीवी बाइक्स में 500 से 800 सीसी का इंजन दिया जाता है जिससे ये आसानी से किसी भी तरह के रास्तों पर चलने में सक्षम होते हैं। एटीवी बाइक्स कीचड़, गड्ढों और फिसलन भरी सड़कों पर चिपक कर चलती है।
गियर का इस्तेमाल

ख़ास बात ये है कि एटीवी बाइक्स में गियर का इस्तेमाल किया जाता है जिससे इसे आसानी से रिवर्स, न्यूट्रल किया जा सकता है। इस बाइक बाइक को फास्ट और स्लो गियर में आसानी से चलाया जा सकता है।
चौड़े टायर्स

एटीवी बाइक्स में चौड़े टायर्स दिए जाते हैं जिनसे ये बेहतरीन स्पीड देती है साथ ही बेहद कंट्रोल में भी रहती है। ये टायर ही एटीवी को स्टेबिलिटी देते हैं।

Hindi News / Automobile / जानिए क्या होती हैं ATV बाइक्स, इतनी कीमत में खरीद सकते हैं आप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.