यह नई एसयूवी भारतीय बाजार में मौजूद ब्रांड की ही सोनेट से काफी सिमिलरटीज रखती है, तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इन दोनों (Kia Syros और Sonet) ही SUVs में कौन सी गाड़ी किस मामले में बेहतर है।
यह भी पढ़ें– 153 KM की रेंज; बड़ा बूट स्पेस और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत
Kia Syros vs Sonet Features: फीचर्स?
फीचर्स की बात करें तो, Kia Syros में इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए 12.3-इंच डुअल स्क्रीन सेटअप, डुअल-जोन एसी, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटड फ्रंट और रियर सीटें, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और पावर विंडो जैसी सुविधांए मिलती हैं। KIA Sonet के फीचर्स में 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और कीलेस एंट्री जैसी सुविधांए दी गई हैं।
यह भी पढ़ें–भारत में पेश हुई KIA SYROS SUV; लेवल 2 ADAS, 6 एयरबैग के साथ मिलता है प्रीमियम केबिन, सेफ्टी जबरदस्त
Kia Syros vs Sonet Safety Features: सेफ्टी फीचर्स?
सेफ्टी के लिहाज से, Syros में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, लेवल-2 एडीएएस और 360-डिग्री कैमरा जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है। Sonet भी 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और लेवल 1 ADAS के साथ आती है। यह भी पढ़ें– Year Ender 2024: इस साल भारत में लॉन्च हुई ये 5 सबसे सस्ती कारें; मारुति से लेकर स्कोडा तक लिस्ट में
Kia Syros vs Sonet Powertrain: पॉवरट्रेन कंपेरिजन
पावरट्रेन के मामले में, Kia Syros SUV को 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मिलता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो, पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। जबकि, डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है। KIA Sonet के पॉवरट्रेन में तीन ऑप्शन मौजूद हैं। जिसमें – पहला 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट, दूसरा 1-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट और तीसरा 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन शामिल हैं। ट्रांसमिशन में – पहले विकल्प के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। दूसरे ऑप्शन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स शामिल है।
यह भी पढ़ें– Skoda भी बढ़ाएगी अपनी गाड़ियों के दाम, इस दिन तक सस्ते में स्कोडा कार खरीदने का है मौका!