ऑटोमोबाइल

भारत में पेश हुई KIA SYROS SUV; लेवल 2 ADAS, 6 एयरबैग के साथ मिलता है प्रीमियम केबिन, सेफ्टी जबरदस्त

Kia Syros SUV के पॉवरट्रेन की बात करें तो, दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें एक 1.0L T-GDi स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल और एक 1.5L CRDi VGT डीजल शामिल हैं।

नई दिल्लीDec 19, 2024 / 04:19 pm

Rahul Yadav

KIA SYROS SUV: किआ (KIA India) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी नई सब-4-मीटर एसयूवी किआ सिरोस को अनवील कर दिया है। इस नई एसयूवी के सभी वेरिएंट, फीचर्स और अन्य डिटेल्स सामने आ गई हैं। हालांकि, कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है, संभवतः अगले साल जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी शो में किए जाने की उम्मीद है। 3 जनवरी 2025 से इसकी बुकिंग शुरु हो जाएगी, वहीं डिलीवरी की बात करें तो स्टार्टिंग फरवरी से शुरू होगी।
भारतीय सड़कों पर आने के बाद इस नई सिरोस का मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेज़ा, महिंद्रा XUV 3XO और हालिया लॉन्च स्कोडा काइलैक से होगा। चलिए विस्तार से जानते हैं इससे जुड़ी अन्य डिटेल्स के बारे में।

KIA Syros Variants, Colour Options: वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस

KIA Syros 6 वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जिसमें – HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+, HTX+ (O) विकल्प मौजूद हैं। यह 8 मोनोटोन कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी जिसमें – फ्रॉस्ट ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, इंटेंस रेड, इंपीरियल ब्लू , प्यूटर ऑलिव, और ऑरोरा ब्लैक पर्ल विकल्प शामिल हैं।
यह भी पढ़ें– Year Ender 2024: इस साल भारत में लॉन्च हुई ये 5 सबसे सस्ती कारें; मारुति से लेकर स्कोडा तक लिस्ट में

KIA Syros Warranty: वारंटी बेनिफिट्स

KIA Syros कई इंटरनल कलर और सीट ऑप्शंस में आएगी, जो अलग-अलग वेरिएंट्स में देखने को मिलेगा। इसके आलावा, ग्राहकों को तीन अलग-अलग अलॉय व्हील साइज चुनने का विकल्प मिलेगा। कंपनी इस एसयूवी पर 3 साल तक अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी दे रही है, साथ ही 5 साल तक इसे एक्सटेंड कराने का भी विकल्प मौजूद है। इसके आलावा तीन सालों के लिए 24/7 सड़क किनारे सहायता का भी लाभ मिलेगा।

Kia Syros Interior: प्रीमियम है इंटीरियर

किआ सिरोस का इंटीरियर सेगमेंट की अन्य सभी कारों से अच्छा है, जो काफी स्पेसियस, फ्लेक्सिबल और फीचर लोडेड केबिन से लैस है। किआ ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर से लैस किया है, जिसमें किआ कनेक्ट डायग्नोसिस, ओटीए (ओवर-द-एयर) सॉफ्टवेर अपडेट और सीट वेंटिलेशन के साथ सेकंड-रो सीट रिक्लाइन और स्लाइड, साथ ही सेगमेंट में सबसे बेहतरीन ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले और एक कनेक्टेड कार नेविगेशन कॉकपिट शामिल है।
यह भी पढ़ें– Maruti ने चुपके से भारत में लॉन्च की ये नई कार, कीमत 4.99 लाख रुपये, एक्सेसरीज फ्री!

Kia Syros Features: किआ सिरोस फीचर्स

फीचर्स के लिहाज से इसमें डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर वाला हरमन कार्डन प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 64-कलर की एम्बिएंट मूड लाइटिंग, ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, मल्टी लैंग्वेज वीआर कमांड, 12.3 इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच एचडी डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग कंट्रोल, एक्यूआई डिस्प्ले वाला स्मार्टप्योर एयर प्यूरीफायर, डुअल कैमरा वाला स्मार्ट डैशकैम, पैडल शिफ्टर्स, फ्रंट और रियर वेन्टीलेटेड सीटें, 4-वे पावर ड्राइवर सीट, एक स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, ड्राइव मोड सेलेक्ट, एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट सहित बहुत कुछ खास शामिल है।
यह भी पढ़ें– Nissan-Honda का होगा विलय? दो जापानी दिग्गज कंपनियों की बातचीत ने उड़ाई टोयोटा, टेस्ला की नींद!

Kia Syros Safety: मिलती है तगड़ी सेफ्टी

किआ सिरोस कॉम्पैक्ट एसयूवी सेफ्टी के मामले में जबरदस्त है। इसमें फ्रंट डुअल एयरबैग, फ्रंट सीट साइड एयरबैग, साइड कर्टेन एयरबैग, एक हाई-लाइन टायर प्रेशर मॉनिटर, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक फोर्स असिस्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल से लैस है।
यह भी पढ़ें– Skoda भी बढ़ाएगी अपनी गाड़ियों के दाम, इस दिन तक सस्ते में स्कोडा कार खरीदने का है मौका!

इसके आलावा, एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, चाइल्ड लॉक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड-सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इम्पैक्ट-सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, रिमाइंडर के साथ फ्रंट और रियर ऑल-सीट थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, आईसोफिक्स रियर एंकर, फ्रंट पैसेंजर एयरबैग ऑन/ऑफ स्विच और इंडिकेटर, और रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट देखने को मिलता है। साथ ही 16 सेफ्टी फीचर्स के ADAS लेवल 2 सिस्टम भी मिलता है, जो इसकी सेफ्टी को और पुख्ता करता है।

Kia Syros Powertrain: पॉवरट्रेन और गियरबॉक्स ऑप्शंस

Kia Syros के पॉवरट्रेन की बात करें तो, दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें एक 1.0L T-GDi स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल और एक 1.5L CRDi VGT डीजल शामिल हैं।
पेट्रोल इंजन 6,000 आरपीएम पर 88.3 किलोवाट का पावर आउटपुट और 1,500 आरपीएम से 4,000 आरपीएम के बीच 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस यूनिट के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मौजूद है।
डीजल इंजन 1,000 आरपीएम पर 88.3 किलोवाट का पावर आउटपुट देता है। 4,000 आरपीएम पर 85 किलोवाट और 1,500 आरपीएम से 2,750 आरपीएम के बीच 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिहाज से 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक का विकल्प शामिल है। दोनों इंजन 2WD ड्राइवट्रेन सिस्टम के साथ आते हैं।
यह भी पढ़ें– Hybrid Cars: ये हैं भारत की तीन बजट हाइब्रिड कारें; दमदार माइलेज, 6 एयरबैग के साथ मिलते हैं एडवांस फीचर्स, कीमत इतनी

Price Expectations: कितनी होगी कीमत?

Kia Syros की कीमतों का खुलासा जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में किया जा सकता है। संभवतः मौजूदा सोनेट से 1 लाख रुपये के करीब ज्यादा होगी। सोनेट की इस समय भारत में कीमत 8 लाख रुपये से 15.77 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है।
डायमेंशन की बात करें तो किआ साइरोस की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1800 मिमी, ऊंचाई 1665 मिमी और व्हीलबेस 2550 मिमी है। इसका बूट स्पेस 465 लीटर है।

यह भी पढ़ें– भारत में MARUTI SUZUKI ला रही है तीन धांसू SUV; 7-सीटर से लेकर इलेक्ट्रिक मॉडल तक लिस्ट में, जल्द होगी एंट्री

Hindi News / Automobile / भारत में पेश हुई KIA SYROS SUV; लेवल 2 ADAS, 6 एयरबैग के साथ मिलता है प्रीमियम केबिन, सेफ्टी जबरदस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.