Kia Syros को 6 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। जिसमें HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+, और HTX+ (O) शामिल हैं। कलर ऑप्शन की बात करें तो आठ विकल्प मौजूद हैं।
कितनी है कीमत?
कंपनी ने Kia Syros की शुरुआती कीमत 8,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) रखा है। टॉप वेरिएंट का प्राइस 16,79,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है।Kia Syros (वेरिएंट) | कीमत (एक्स-शोरूम) |
HTK | 8,99,900 रुपये |
HTK (O) | 9,99,900 रुपये |
HTK+ | 11,49,900 रुपये |
HTX | 13,29,900 रुपये |
HTX+ | 15,99,900 रुपये |
HTX+ (O) | 16,79,900 रुपये |
Kia Syros Powertrain: पॉवरट्रेन?
Kia Syros के पॉवरट्रेन की बात करें तो यह दो इंजन ऑप्शंस मिलते हैं। इसमें 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 118bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस यूनिट के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DCT (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) का ऑप्शन मिलेगा। Kia Syros के दूसरे इंजन के तौर पर 1.5 लीटर डीजल यूनिट होगा जो, 114bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेटकरने में समर्थ होगा। इस यूनिट के साथ भी दो ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं।