Kia Syros Design: कैसा है डिजाइन?
जारी टीजर वीडियो में Syros SUV के फ्रंट में एक हाई-सेट बोनट के साथ एलईडी डीआरएल और वर्टिकल एलईडी हेडलाइट्स देखने को मिली हैं। इसमें नए बंपर और ADAS सेंसर नजर आया है। इस कार को 17-इंच के अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं। यह भी पढ़ें– भारत में जल्द लॉन्च होंगी MG की ये तीन गाड़ियां; एक स्पोर्ट्स कार भी लिस्ट में शामिल
Kia Syros Features: कैसे हैं फीचर्स?
फीचर्स की बात करें तो, पैनोरमिक सनरूफ के साथ 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टेरेन मोड, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ एक नया गियर सेलेक्टर लीवर देखने को मिलेंगे।Kia Syros Powertrain: पॉवरट्रेन ऑप्शन?
पावरट्रेन की बात करें तो, इस अपकमिंग कार में दो इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं, जिसमें एक 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड तीन-सिलेंडर पेट्रोल और दूसरे विकप में 1.5 लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन शामिल हैं। ट्रांशमिशन के लिहाज से 6-स्पीड मैनुअल और डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिल सकते हैं। कंपनी ने इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। यह भी पढ़ें– भारत में MARUTI SUZUKI ला रही है तीन धांसू SUV; 7-सीटर से लेकर इलेक्ट्रिक मॉडल तक लिस्ट में, जल्द होगी एंट्री
Kia Syros Expected Price: संभावित कीमत?
कीमतों का खुलासा तो लॉन्चिंग के बाद ही होगा। हालांकि, संभावना है कि 10 लाख रुपये एक्स शोरूम के आसपास इसकी शुरुआती कीमत हो सकती है। लॉन्चिंग के बाद भारत में Syros का मुकाबला Tata Nexon, Maruti Brezza, Honda Elevate, Tata Curvv जैसी कारों से होगा। यह भी पढ़ें– 10 लाख रुपये का बजट है? तो घर ला सकते हैं ये 3 नई कार; धांसू फीचर्स, सेफ्टी भी जबरदस्त, लिस्ट में Skoda भी शामिल