गौरतलब है कि किया की EV9 सबसे महंगी एसयूवी है। इसकी टक्कर सीधे तौर पर बीएमडब्ल्यू आईएक्स होगी। बता दें कि इम्पोर्टेड बीएमडब्ल्यू आईएक्स की भारतीय बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपये से शुरू होती है। जानकारों का अनुमान है कि इसकी भी कीमत 1 करोड़ के इर्द-गिर्द ही होगी साथ ही सीमित संख्या में ही पेश की जाएगी। बारिश के दिनों में कार खराब हो जाए तो, मिलेगा क्लेम का पूरा पैसा, जानें नियम
ये हैं खास फीचर्स
किया ईवी 9 कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लैस होगी। यूनिक लुक और डिजाइन से इस आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी में डिजिटल स्क्रीन है जो ड्राइवर सीट से सेंट्रल प्वाइंट तक फैली हुई है। इसके अलावा, ईवी जो सात और छह-सीटर ऑप्शन में आती है। इसमें कैमरा 180 डिग्री घूम सकता है। इस ऑप्शन का इस्तेमाल तब किया जाता है जब ईवी चार्ज हो रही है।
तीन पावरट्रेन ऑप्शन के साथ उपलब्ध
ग्लोबल लेवल पर यह इलेक्ट्रिक कार तीन पावरट्रेन ऑप्शन में आती है। रेंज EV9 RWD से शुरू होती है, जिसमें 76.1kWh की बैटरी मिलती है, और अगले वेरिएंट में EV9 RWD लॉन्ग-रेंज वैरिएंट है जिसमें 99.8kWh की बैटरी मिलती है। टॉप-स्पेक EV9 AWD में दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं। किआ ने टॉप-स्पेक EV9 की रेंज का अभी तक खुलासा नहीं किया है। Kia की Seltos खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! मिलेगा 85,000 तक का डिस्काउंट