Kia Carnival Price: कितनी है कीमत?
नई कार्निवल एमपीवी के प्राइस की बात करें तो 63.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम से स्टार्ट होती है। कार्निवल दो वेरिएंट्स लिमोजिन और लिमोजिन प्लस में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह भी पढ़ें– ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती एसयूवी; 5-स्टार सेफ्टी, 6 एयरबैग और मिलते हैं स्मार्ट फीचर्स, 6 लाख रुपये शुरुआती कीमत
Kia Carnival Features: कैसे हैं फीचर्स?
फीचर्स के लिहाज से इसमें ड्यूल सनरूफ, 12.3 इंच कर्व्ड डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, स्मार्ट पावर स्लाइडिंग डोर, फ्रंट एलईडी फॉग लैंप, रियर एलईडी कॉम्बिनेशन लैंप, सेकेंड रो पावर्ड सीट्स के साथ वेंटिलेशन, बोस का प्रीमियम साउंड सिस्टम और 12 स्पीकर्स, वायरलैस फोन चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, 18 इंच अलॉय व्हील्स, थ्री जोन फुली ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल, 8 एयरबैग, रियर क्रॉस ट्रैफिक कॉलिजन अवाइडेंस सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलती हैं। यह भी पढ़ें– एक महीने में 10 हजार से भी ज्यादा लोगों की ड्रीम कार बनी MARUTI की ये गाड़ी; 34 का माइलेज, कीमत मात्र 5.55 लाख रुपये