23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केवल 1 रुपये देकर घर लायें Maruti WagonR, यहां जानिये लोन समेत EMI की पूरी जानकारी

Mahindra Finance ने ग्राहकों के लिए मारुति सुजुकी WagonR पर 1 रुपये की डाउन पेमेंट का ऑफर पेश किया है। यानी आप बस 1 रुपये देकर इस वैगन-आर को घर ले जा सकते हैं

2 min read
Google source verification
wagonr_downpaymnt_offer.jpg

एक तरफ नई कारें महंगी तो हो रही हैं लेकिन उसी के साथ आसान फाइनेंस, EMI और कम से कम डाउन के ऑफर्स भी उपलब्ध हैं जिनकी वजह से लोग अपनी फेवरेट कार को आराम से खरीद लेते हैं। जिन जिन लोगों के पास डाउन पेमेंट के लिए भी पर्याप्त अमाउंट होता उनके लिए कई बार दिक्कतें सामने आती हैं, जिसकी वजह से वो लोग कार खरीदने से वंचित रह जाते हैं। लेकिन यहां हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपको एक नई कार खरीदने में मदद करेगी, आप महज एक रुपए डाउन पेमेंट देकर मारूति सुजुकी वैगन-आर (Maruti Suzuki WagonR) को खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं ऑफर्स के बारे में...


केवल 1 रुपये देकर घर लायें Maruti WagonR*

Mahindra Finance ने ग्राहकों के लिए मारुति सुजुकी वैगन-आर कार पर 1 रुपये की डाउन पेमेंट का ऑफर पेश किया है। यानी आप बस 1 रुपये देकर इस वैगन-आर को घर ले जा सकते हैं और बाकी बची रकम को EMI में भगतान कर सकते हैं, लेकिन इसमें कुछ शर्तें भी हैं जिन के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं।

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपका लोन अमाउंट 5 लाख रुपये का होगा, और रेट ऑफ़ इंटरेस्ट 17% के हिसाब से लगेगा। यह लोन 60 महीनों के लिए होगा। और आपकी EMI 12,426 रुपये की होगी। इस तरह आपका टोटल इंटरेस्ट 2,45,577 लाख रुपये पड़ेगा। इसमें जीरो प्रोसेसिंग फीस है। और टोटल पेमेंट आपको 7,45,577 पड़ेगी। पहले महीने से Interest 7,083 रुपये लगेगा जोकि हर महीने थोड़ा-थोड़ा कम होता जाएगा और 59 वे महीने में यह 345 रुपये तक हो जाएगा जबकि 60 वे महीने में आपको कोई इंटरेस्ट नहीं देना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए मारुति सुजुकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।


इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

PAN Card
Aadhaar Card
Bank Statement
6 Months salary slip
3 Months form 16
2 Years electricity bill
2 Photos

Disclaimer: Maruti WagonR पर बताये गये इन ऑफर्स, लोन और EMI की जानकारी Mahindra Finance और मारुति सुजुकी डीलरशिप की स्कीम के आधार पर है, पत्रिका का इन ऑफर्स से कोई लेना देना नहीं है।

*नियम और शर्तें लागू