
Hyundai Exter Electric Coming Soon
दक्षिण कोरियाई दिग्गज कारमेकर कंपनी हुंडई ने बीते महीने भारतीय बाजार में अपनी माइक्रो- एसयूवी एक्सटर को लॉन्च किया था। इसे टाटा की पंच के प्रतिद्वंदी के रुप में पेश किया गया है। अब कंपनी ने एक बड़ी घोषणा की है। हुंडई जल्द इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक्सटर को उतारने की तैयारी कर रही है। हुंडई एक्सटर इलेक्ट्रिक की पहली बार फोटो भी सामने आई है। वहीं दूसरी ओर हाल ही में टाटा पंच इलेक्ट्रिक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी इसके अगले साल यानी 2024 में लॉन्च कर सकती है।
बैटरीपैक
एक्सटर कैस्पर ईवी की तुलना में बड़ी है। इसमें हैवी बैटरीपैक मिलने की संभावना है। बता दें कि हुंडई कैस्पर ईवी में 40 किलोवॉट की बैटरी पैक आने की उम्मीद है। जबकि एक्सटर इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो, इसमें 25 -30 किलोवॉट की बैटरीपैक मिल सकती है। इसकी रेंज 300 से 350 किलोमीटर की होने की संभावना है।
डिजाइन और फीचर्स
एक्सटर इलेक्ट्रिक के डिजाइन की बात करें तो, यह काफी हदतक ICE की तरह ही होने वाली है। इसके फ्रंट ईवी बैज समेत कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है। सामने आई तस्वीर में इसमें नई व्हील देखने को मिली है। इसके फीचर्स ज्यादा ICE Exter की तरह ही होने वाले हैं। इसमें वॉइस कमांड इलेक्ट्रिक सनरूफ मिल सकता है। इसके अलावा डुअल कैमरा डैशकैम, पैडल स्विफ्टर, रेयर एसी वेंट, फूटवॉल लाइटिंग, वायर्लेस फोन चार्जर, 12 भाषाओं वाली एलेक्सा मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Hyundai ने Creta और Alcazar का एडवेंचर एडिशन किया लॉन्च,जानें पूरी जानकारी
कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो, एक्सटर ICE मॉडल्स के आसपास ही होने की उम्मीद है, लेकिन टाटा पंच 7,09,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लीड पर है। इसकी तुलना में एक्टर सीएनजी 8,23,990 रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: भारतीय बाजार में kawasaki Ninja 650 हुई लॉन्च, कीमत समेत जानें खूबियां
Published on:
08 Aug 2023 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
