scriptHyundai ने Creta और Alcazar का एडवेंचर एडिशन किया लॉन्च, कीमत समेत जानें पूरी जानकारी | Hyundai creta and Alcazar Adventure Edition launched check details | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Hyundai ने Creta और Alcazar का एडवेंचर एडिशन किया लॉन्च, कीमत समेत जानें पूरी जानकारी

Creta and Alcazar Adventure editions Launched: हुंडई इंडिया ने सोमवार यानी 7 अगस्त को क्रेटा और अल्काजर के एडवेंचर एडिशन को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों एसयूवी रेंजर खाकी कलर में भी उपलब्ध हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Aug 08, 2023 / 10:59 am

Shivam Shukla

Creta and Alcazar Adventure editions Launched

Creta and Alcazar Adventure editions Launched

Creta and Alcazar Adventure editions Launched: दक्षिण कोरियाई कारमेकर कंपनी हुंडई ने हाल ही में Creta और Alcazar के एडवेंचर एडिशन पेश करने का ऐलान किया था। अब कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। हुंडई ने क्रेटा एडवेंचर एडिशन को पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। जबकि हुंडई अल्काजर को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया गया है। यह हुंडई अल्काजर का पहला स्पेशल एडिशन है। वहीं क्रेटा का इसके पहले भी स्पेशल नाइट एडिशन आ चुका है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

hyundai_adventure_edition_launched_check_price_1.jpg

अल्काजर प्राइज

हुंडई अल्काजर एडवेंचर एडिशन की कीमत की बात करें तो, पेट्रोल ट्रांशमिश प्लेटिनियम एई ट्रिम की 19,03,600, अल्काजर डुअल क्लच ट्रांशमिशन सिग्नेचर (O) ट्रिम पेट्रोल की 20,63,600, अल्काजर डीजल मैनुअल ट्रामिशन की कीमत 19,99,800 और अल्काजर डीजल ऑटोमैटिक ट्रांशमिशन सिग्नेचर (O) ट्रिम की कीमत 21,23,500 रुपये हैं।

क्रेटा की कीमत

क्रेटा स्पेशल एडिशन की बात करें तो, क्रेटा 1.5 लीटर मैनुअल SX पेट्रोल की कीमत 15,17,000 और SX(O) की कीमत 17,89,400 रुपये है।

यह भी पढ़ें

Ola इलेक्ट्रिक ने सबसे किफायती स्कूटर को किया अनविल, 15 अगस्त को होगा लॉन्च

Hindi News / Automobile / Hyundai ने Creta और Alcazar का एडवेंचर एडिशन किया लॉन्च, कीमत समेत जानें पूरी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो