हुंडई इंडिया के आधिकारिक Twitter हैंडल से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, “हुंडई मोटर इंडिया पिछले 25 से अधिक वर्षों से भारतीय बाजार के लिए प्रतिबद्ध है और हम राष्ट्रवाद का सम्मान करने के अपने मजबूत लोकाचार के लिए मजबूती से खड़े हैं। Hyundai Motor India को जोड़ने वाली अवांछित सोशल मीडिया पोस्ट इस महान देश के प्रति हमारी अद्वितीय प्रतिबद्धता और सेवाओं को ठेस पहुंचा रही है।
भारत हुंडई ब्रांड का दूसरा घर है और असंवेदनशील संचार के प्रति हमारी शून्य सहिष्णुता की नीति है और हम इस तरह के किसी भी विचार की कड़ी निंदा करते हैं। भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में, हम देश के साथ-साथ इसके नागरिकों की बेहतरी के लिए अपने प्रयास जारी रखेंगे।”
क्या है पूरा मामला:
दरअसल, पाकिस्तान हुंडई के आधिकारिक Twitter हैंडल द्वारा बीते 5 फरवरी को एक पोस्ट किया गया था। जिसमें लिखा था कि, “आइए अपने कश्मीरी भाइयों के बलिदान को याद करें और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष जारी रखते हुए समर्थन में खड़े हों।” इसके अलावा एक और पोस्ट में लिखा गया था कि, “हम आज और हमेशा खूबसूरत कश्मीर की आजाद होने के लिए प्रार्थना करते हैं।” इन पोस्ट के साथ #KashmirSolidarityDay हैचटैग का इस्तेमाल भी किया गया था।
पाकिस्तान हुंडई के इस पोस्ट के बाद ही भारतीय ट्वीटर यूजर्स भड़क उठें और इंडियन ऑटोमोबाइक सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी Hyundai के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया। इंडियन यूजर्स ने ट्वीटर पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए #BoycottHyundai हैचटैग के साथ अपनी प्रतिक्रिया देने लगें। कुछ यूजर्स ने लिखा कि, ‘क्या अभी भी आप हुंडई क्रेटा और सेल्टॉस कारों को खरीदेंगे।’
हुंडई इंडिया के इस बयान के बाद अभी भी कुछ इंडियन यूजर्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उनका मानना है कि कंपनी ने एक बार भी माफी नहीं मांगी जो कि स्पष्ट रूप से उनके रुख को दर्शाता है। वहीं कुछ यूजर्स ने हुंडई इंडिया के इस बयान को सीधे तौर पर खारीज करते हुए इसे ‘स्वीकार नहीं है’ (Not Accepted) कह कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पैसेंजर कार सेग्मेंट में मारुति सुजुकी के बाद हुंडई की कारों को ही भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। हाल ही में कंपनी ने अपने नए ब्रांड Kia को भी इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है, जिसकी Seltos से लेकर Carens जैसी कारों को पेश किया जा चुका है। इसके अलावा तकरीबन हर सेग्मेंट में मारुति सुजुकी का सबसे निकट्तम प्रतिद्वंदी के तौर पर यदि कोई ब्रांड माना जाता है तो वो है हुंडई।
बहरहाल, भारतीय बाजार में कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो की बात करें तो इस समय एंट्री लेवल हैचबैक Santro से लेकर मिड साइज एसयूवी के तौर पर Alcazar जैसी कारें शामिल हैं। वहीं कंपनी की Venue और Creta देश की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। जल्द ही हुंडई इंडियन मार्केट में किफायती इलेक्ट्रिक कारों को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, फिलहाल Kona इलेक्ट्रिक एसयूवी बिक्री के लिए उपलब्ध है।