Maruti Suzuki Grand Vitara: मारुति ग्रैंड विटारा
मारुति ग्रैंड विटारा भारत में ब्रांड की पॉपुलर एसयूवी है। इसके कई वेरिएंट्स आते हैं जिसमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा प्लस और अल्फा समेत कई अन्य शामिल हैं। कीमत की बात करें तो, एक्स-शोरूम 10.99 लाख रुपये से 20.09 लाख रुपये के बीच है। ग्रैंड विटारा का जेटा प्लस इंटेलिजेंट हाइब्रिड eCVT डुअल टोन वेरिएंट, 28 KMPL का माइलेज देने में सक्षम है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 18.47 लाख रुपये है। इस कार को हाइब्रिड और सीएनजी पावरट्रेन के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड और 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन ऑप्शन मिलता है। Maruti Suzuki Grand Vitara Key Features: मारुति ग्रैंड विटारा फीचर्स? यह एसयूवी 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, हेड अप डिस्प्ले सहित कई एडवांस फीचर्स से लैस है।
यह भी पढ़ें– आ रही है Kia Syros SUV; पैनोरमिक सनरूफ सहित मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स, टाटा नेक्सन और ब्रेजा की बढ़ी टेंशन!
Toyota Urban Cruiser Hyryder: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर
दूसरे ऑप्शन के तौर पर टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को लिया जा सकता है। कीमत की बात करें तो, एक्स-शोरूम 11.14 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये के बीच है। एसयूवी का S HYBRID वेरिएंट जिसकी कीमत 16.66 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के पॉवरट्रेन ऑप्शन में 1.5 लीटर पेट्रोल यूनिट के साथ साथ माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के विकल्प के साथ भारत में मौजूद है। Toyota Urban Cruiser Hyryder Key Features: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर फीचर्स फीचर्स में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ के साथ 6 एयरबैग, एबीएस टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक जैसी एडवांस सुविधाएं मिलती हैं।
यह भी पढ़ें– भारत में जल्द लॉन्च होंगी MG की ये तीन गाड़ियां; एक स्पोर्ट्स कार भी लिस्ट में शामिल
Honda City Hybrid: होंडा सिटी हाइब्रिड
अगर आपको सेडान पसंद है तो होंडा सिटी हाइब्रिड की तरफ जा सकते हैं, यह देश की पॉपुलर कारों में से एक है। होंडा सिटी के इस हाइब्रिड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 20.55 लाख रुपये है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। ट्रांसमिशन में ई-सीवीटी गियरबॉक्स मिलता है। Honda City Hybrid Key Features: होंडा सिटी हाइब्रिड फीचर्स फीचर्स के लिहाज से इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, सिंगल-पेन सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और ADAS जैसी एडवांस्ड सुविधाओं से लैस है।