bell-icon-header
ऑटोमोबाइल

भारी बारिश के बीच कहीं आपकी भी बाइक खराब न हो जाए, जानिए मेंटेन रखने के कुछ आसान टिप्स

How to Protect Bike in Rainy Season: मानसून का आगाज हो गया है। निस्संदेह, बारिश का सीजन साल का सबसे आनंददायक मौसम होता है। बारिश की हल्की-हल्की गड़गड़ाहट लंबे गर्मी के दिनों का अंत लाती है। लेकिन इस दौरान ऑटोमोबाइल पर काफी बुरा असर भी पड़ता है। आइए जानते हैं बारिश के दिनों में बाइक को सुरक्षित रखने के कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स।

Jul 10, 2023 / 05:19 pm

Shivam Shukla

How to Protect Bike in Rainy Season

How to Protect Bike in Rainy Season: देश के कई हिस्सों में बीते कई दिनों से जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। रोड़ पर पानी जमे हुए दिख रहे हैं। इस दौरान हम आपको बाइक सेफ रखने की कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। बता दें कि मानसून का आगाज हो गया है। निस्संदेह, बारिश का सीजन साल का सबसे आनंददायक मौसम होता है। बारिश की हल्की-हल्की गड़गड़ाहट लंबे गर्मी के दिनों का अंत लाती है। लेकिन इस दौरान ऑटोमोबाइल पर काफी बुरा असर भी पड़ता है।

यह भी पढ़ें

एलन मस्क ने चलाया साइबर ट्रक, ट्वीट कर बताया मजेदार एक्सपीरिएंस

ढकी हुई जगह पर करें पार्क

बहुत से लोग अपनी बाइक को खुली जगह पर पार्क कर देते हैं। जिससे बाइक में बारिश के पानी से जंग जाती है। इससे बाइक को काफी नुकसान होता है। इसलिए बरसात के दिनों में बाइक को हमेशा ढकी हुई जगह पर पार्क करने की नसीहत दी जाती है।

Hindi News / Automobile / भारी बारिश के बीच कहीं आपकी भी बाइक खराब न हो जाए, जानिए मेंटेन रखने के कुछ आसान टिप्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.