Honda Activa EV: लॉन्च से ठीक पहले सामने आई एक्टिवा इलेक्ट्रिक के फीचर्स और रेंज की जानकारी
Car Driving Tips: ड्राइविंग के समय कार विंडो को रखें बंद
अक्सर देखा जाता है कि लोग ड्राइविंग के दौरान कार विंडों ओपन कर देते हैं। लेकिन आप Delhi NCR में ये गलती न करें, क्योंकि ऐसा करने से आप बीमार हो सकते हैं। इसे बढे AQI लेवल में, सड़कों पर दौड़ती गाड़ियों का धुआं, इंडस्ट्रियल स्मोक, धूल-गंदगी सांस लेने के दौरान आपके शरीर में प्रवेश कर सकती है, जिससे समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसलिए प्रयास करें के ड्राविंग के दौरान गाड़ी की खिड़कियों को बंद रखें। यह भी पढ़ें– 2025 Renault Duster: सामने आईं नई रेनॉ डस्टर की पहली तस्वीरें, जल्द हो सकती है लॉन्च?
Driving in Smog: कार एसी की इस खास सेटिंग का करें इस्तेमाल
ड्राविंग के दौरान गाड़ी की खिड़कियों को बंद करने के साथ ही, अपनी कार के AC की सेटिंग में बदलाव करें, इससे आपको काफी हद तक राहत मिल जाएगी। सभी कारों में AC पैनल पर दिया गया होता है, इस बटन पर आपको कार की तस्वीर के साथ मुड़े हुए शेप में तीर का सिंबल देखने को मिल जायेगा। इस बटन का काम केबिन में मौजूद हवा को री-सर्कुलेट करना होता है। इसका इस्तेमाल करने से केबिन की हवा बाहर नहीं जाती और बाहर की हवा अंदर नहीं आती है, इससे सफर के दौरान आप पॉल्यूशन के खतरे से बच सकते हैं। यह भी पढ़ें– 7-Seater Cars: खरीदनी है 7-सीटर कार? तो ये रहें 5 बेहतरीन ऑप्शन, मिलेगा धांसू माइलेज