इंजन में पानी से नुकसान क्लेम में नही आता
बता दें कि इंजन में पानी आने से हुआ नुकसान बेसिक पॉलिसी के अंतर्गत नहीं आता है। इसलिए, किसी भी तरह के वित्तीय जोखिम से बचने के लिए इंजन प्रोटेक्टर ऐड-ऑन इंश्योरेंस लेना चाहिए। ये ऐड ऑन एक्सीडेंट न होने के बावजूद भी अगर आपकी कार को किसी तरह का नुकसान होता है तो भी आपको क्लेम की सुविधा देती है।
इंजन प्रोटेक्टर या हाइड्रोस्टैटिक लॉक कवर लेने में समझदारी
गौरतलब है कि बरसात के मौसम में बारिश और बाढ़ की परेशानी से गाड़ियों के खराब होने के मामलों में काफी इजाफा हुआ है।ऐसे में एक आम मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी अक्सर पानी के रिसाव के कारण खराब हुए इंजन की मरम्मत के लिए वित्तीय सहायता देने से मना कर देती है। इस तरह के खर्चों के लिए गाड़ी को एक एड-ऑन कवर जैसे इंजन प्रोटेक्टर या फिर हाइड्रोस्टैटिक लॉक कवर लेने में समझदारी है। कार की टच स्क्रीन के इंफोटेनमेंट में पड़ा है स्क्रैच, इन ट्रिक्स करें साफ
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में नहीं मिलेगा क्लेम का पैसा
वैसे हर वाहन के लिए बीमा जरूरी कर दिया गया है। इसमें थर्ड पार्टी बीमा हो मान्य है। ऐसे अधिकांश वाहन मालिक थर्ड पार्टी बीमा ही लेते हैं। ऐसे में किसी प्राकृतिक आपदा से आपकी गाड़ी में नुकसान होता है तो, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कंपनी वित्तीय सहायता का भुगतान नहीं करती है। अगर आप ऐसी जगह रहते हैं या जा रहे हैं, जहां प्राकृतिक आपदा की संभावना है तो, आप फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस ही लेना चाहिए।10 पैसे में 1 किलोमीटर चलेगी टाटा की नई साईकिल, जानिए कीमत और खूबियां