ऑटोमोबाइल

घर बैठे ऑनलाइन बदलें Driving Licence पर अपना पता (एड्रेस)! समझें स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया

परमानेंट Driving Licence पर पता बदलने के लिए आपको RTO का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप ये काम आसानी से घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हैं।

Jul 25, 2022 / 09:14 pm

Ashwin Tiwary

How to change address on a permanent driving licence

किसी भी वाहन चालक के लिए डाइविंग लाइसेंस सबसे जरूरी दस्तावेज है, बिना लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर भारी जुर्माने का प्रावधान है। ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल न केवल ड्राइविंग के लिए बल्कि पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। कई बार ऐसी स्थिति बनती है कि लाइसेंस पर जो डिटेल्स दर्ज होती है उसमें बदलाव करना पड़ता है।

अब तक हम आपको ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनवाने की प्रक्रिया के बारे में बताते रहें हैं, आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने लाइसेंस पर दिए गए पते यानी कि एड्रेस को कैसे बदल सकते हैं, और इसके लिए आपको RTO के चक्कर काटने की भी जरूरत नहीं है, बल्कि आप ये काम घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हैं।


ड्राइविंग लाइसेंस में दर्ज डिटेल्स में बदलाव करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है। तो आइये जाानते हैं उन डॉक्यूमेंट्स के बारे में-

– एप्लीकेशन के लिए फॉर्म 33
– पंजीकरण का प्रमाण पत्र
– नए पते का प्रमाण
– वैध बीमा प्रमाणपत्र
– प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र
– फाइनेंसर से अनापत्ति प्रमाण पत्र NOC (वाहन फाइनेंस के मामले में)
– स्मार्ट कार्ड शुल्क
– पैन कार्ड या फॉर्म 60 और फॉर्म 61 की सत्यापित प्रति (जैसा लागू हो)
– चेसिस और इंजन का पेंसिल प्रिंट
– वाहन मालिक का हस्ताक्षर पहचान


ऑनलाइन पता बदलने की पूरी प्रक्रिया-

– सबसे पहले परिवहन सारथी वेबपेज पर जाएं (https://sarathi.parivahan.gov.in)
– ड्रॉप-डाउन मेनू से अपना राज्य चुनें।
– ‘संपर्क रहित ड्राइविंग लाइसेंस सेवाओं’ वाला एक मेनू दिखाई देगा।
– मेनू से ‘एप्लाइड फॉर चेंज ऑफ एड्रेस’ विकल्प पर क्लिक करें।
– आपको ‘आवेदन जमा करने के निर्देश’ पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
– इसके बाद ‘जारी रखें’ बटन दबाएं।
– ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘DL विवरण प्राप्त करें’ बटन पर क्लिक करें।
– दी जाने वाली सेवाओं की सूची से, “पते में परिवर्तन” चुनें।
– नया पता और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट बटन दबाएं।
– उस पृष्ठ को प्रिंट करें जो आपकी आवेदन संख्या प्रदर्शित करता है।
– सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
– सफल भुगतान प्रक्रिया के बाद एक पावती संदेश प्रदर्शित किया जाएगा।
– इसके बाद “प्रिंट रसीद” विकल्प चुनें।
– जनरेट की गई रसीद पर दिए गए हर विवरण को एक बार जरूर देखें।

Hindi News / Automobile / घर बैठे ऑनलाइन बदलें Driving Licence पर अपना पता (एड्रेस)! समझें स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.