bell-icon-header
ऑटोमोबाइल

ड्राइविंग लाइसेंस चोरी होने पर न हो परेशान, आसानी से ऑनलाइन मिल सकता है डुप्लीकेट लाइसेंस, जानिए कैसे

Applying For Duplicate Driving Licence: ड्राइविंग लाइसेंस खोने पर काफी परेशानी होती है। ड्राइविंग लाइसेंस चोरी होने पर डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की ज़रुरत पड़ती है। एक समय था जब डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ के कई चक्कर लगाने पड़ते थे, जो काफी टेंशन का काम था। पर अब डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए टेंशन लेने की कोई ज़रुरत नहीं है। यह काम अब बहुत ही आसान हो गया है। कैसे? आइए जानते हैं।

Feb 09, 2023 / 03:07 pm

Tanay Mishra

Driving Licence

किसी भी चीज़ के चोरी होने पर काफी परेशानी और असुविधा होती है। और बात अगर ड्राइविंग लाइसेंस की हो, तो इसके चोरी होने पर काफी असुविधा और परेशानी हो जाती है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के व्हीकल चलाते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना तक लग सकता है। ऐसे में डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस की ज़रुरत पड़ती है। एक समय था जब डुप्लीकेट लाइसेंस बनवाने का काम टेंशन वाला माना जाता था। इसके लिए RTO के कई चक्कर लगाने पड़ते थे। पर अब समय के साथ यह प्रोसेस काफी आसान हो गई है। अब ड्राइविंग लाइसेंस चोरी होने पर परेशान होने की कोई ज़रुरत नहीं है, क्योंकि अब डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना बहुत ही आसान हो गया है।

कैसे आसान हुई प्रोसेस?

भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रोसेस को बहुत ही आसान बना दिया है। अब इसके लिए आरटीओ के कई चक्कर लगाने की ज़रुरत नहीं पड़ती, बल्कि ऑनलाइन ही यह काम किया जा सकता है। और वो भी घर बैठे।


यह भी पढ़ें

कार मॉडिफिकेशन करवाना पड़ सकता है भारी, लग सकती है हज़ारों की चपत

ड्राइविंग लाइसेंस चोरी होने पर डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की आसान स्टेप्स


ड्राइविंग लाइसेंस चोरी होने पर डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना बहुत ही आसान होता है। आइए जानते हैं इसकी आसान स्टेप्स।

1. डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले parivahan.gov.in/parivahan/ की वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।
2. इसके बाद वेबसाइट पर LLD फॉर्म का ऑप्शन आता है। इस फॉर्म को भरें।
3. अब LLD फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर इसके साथ सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, 10th क्लास की मार्कशीट और फोटो अटैच करें।
4. इसके बाद LLD फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स को नज़दीकी आरटीओ के लिए ऑनलाइन जमा कराएं ।
5. इस प्रोसेस के पूरी होने के 30 दिन बाद डुप्लीकेट लाइसेंस आपके घर आ जाएगा।

यह भी पढ़ें

भारत में लॉन्च हुई किफायती HOP Oxo इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 150km तक की मिलेगी रेंज और कीमत होगी सिर्फ इतनी

संबंधित विषय:

Hindi News / Automobile / ड्राइविंग लाइसेंस चोरी होने पर न हो परेशान, आसानी से ऑनलाइन मिल सकता है डुप्लीकेट लाइसेंस, जानिए कैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.