125 CC इंजन होने की संभावना
बता दें कि होंडा के आगामी टू व्हीलर में 125 सीसी इंजन रहने की संभावना है।जो 6,500rpm पर 8.29PS और 5,000rpm पर 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की बात करें तो, इसमें एक टैकोमीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन चेक लाइट, स्पीडोमीटर, बैटरी इंडिकेटर और इको इंडिकेटर मिलने की उम्मीद है।हो सकते हैं ये फीचर्स
उम्मीद जताई जा रही है कि होंडा इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप, एसीजी स्टार्टर, हेडलाइट पास स्विच, इंजन साइड स्टैंड कट-ऑफ के साथ एक नए ब्लूटूथ- एक यूएसबी सॉकेट, और ऑल-एलईडी लाइटिंग फुल डिजिटल कंसोल से लैस करेगा। चूंकि होंडा की सबसे ज्यादा डिमांड वाली एक्टिवा और डियो 110 में एच-स्मार्ट टेक्नोलॉजी है, इसलिए आने वाले नए स्कूटर में भी यह टेक्नोलॉजी होने के कयास लगाए जा रहे हैं।भारी बारिश के बीच कहीं आपकी भी बाइक खराब न हो जाए
इतनी हो सकती है कीमत
इस स्कूटर को जल्द लांच किए जाने की संभावना है। होंडा इसकी कीमत 90 से लेकर 1.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रख सकता है। संभावना है कि कंपनी इस टू व्हीलर की कीमत प्रतिस्पर्धी रखेगी। दरअसल, डियो 110 की कीमतें 71,502 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं और 81,762 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं, जबकि एक्टिवा 125 की कीमतें 82,031 रुपये से 91,222 रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) के बीच हैं।