फीचर्स
इसकी डिजाइन होंडा एसपी 125 से अलग है। इसमें एलईडी हेडलाइट SP125 से काफी मिलती-जुलती है, जबकि एलईडी टेल-लैंप का डिज़ाइन काफी अलग दिया गया है। इसे युवाओं को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है। जिसमें बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें एलईडी लाइटिंग के साथ-साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन भी मिलता है।
एलसीडी डिस्प्ले छोटी दी गई है मगर इसमें कई सारी जानकारी देखने को मिलती है। इसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर और गियर पोजीशन इंडिकेटर के अलावा, किलोमीटर रिकार्ड और फ्यूल मेजरमेंट से संबंधित डेटा भी देखने को मिलता है। हालांकि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मौजूद नहीं है। इसमें 17 इंच के व्हील दिए गए हैं।Hyundai Exter Electric की पहली बार तस्वीर आई सामने, जानें पूरी डिटेल
इन बाइक से मुकाबला
होंडा की इस नई बाइक का सीधा मुकाबला यामाहा एफजेड (1.16 लाख रुपये), सुजुकी जिक्सर (1.35 लाख रुपये), पल्सर पी150 (1.20 लाख रुपये) और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 2वी (1.19 लाख रुपये) से होने वाला है।
हाल ही में लॉन्च हुई Honda Dio 125cc
हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने अपना लोकप्रिय स्कूटर Dio 125CC स्कूटर को लॉन्च किया था। इसे दो वेरिएंट के साथ भारत में पेश किया है। कंपनी स्कूटर पर 3 साल की गारंटी दे रही है। जिसे ग्राहक चाहें तो दस साल तक के लिए बढा सकते हैं।होंडा इंडिया ने इसे 125 सीसी के साथ बाजार में उतारा है, जो हाईएस्ट पावर 8.19 BHP और 10.4 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस वेरिएंट में सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का इस्तेमाल करके पावर को पिछले पहिए में ट्रांसफर किया है।
कीमत
कीमत की बात करें तो, इस स्पोर्टी स्कूटर को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 83,400 रुपये रखी है, जबकि स्मार्ट वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 91,300 रुपये का भुगतान करना होगा। Ducati Diavel V4 सुपर बाइक भारत में हुई लॉन्च, रनवीर सिंह बने ब्रांड एंबेसडर