scriptHonda Activa Electric: खरीदना है नया स्कूटर? तो ठहरिए; 27 नवंबर को आ रही है एक्टिवा इलेक्ट्रिक, इतनी होगी रेंज | Honda Activa electric scooter to be unveil on November 27 | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Honda Activa Electric: खरीदना है नया स्कूटर? तो ठहरिए; 27 नवंबर को आ रही है एक्टिवा इलेक्ट्रिक, इतनी होगी रेंज

Honda Activa Electric: कंपनी इस अपकमिंग मॉडल पर पिछले कुछ समय से काम कर रही थी, इसे उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट के लिए किया जाता है।

नई दिल्लीNov 10, 2024 / 04:15 pm

Rahul Yadav

Honda Activa
Honda Activa Electric Scooter: टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा आखिरकार भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एक्टिवा को इलेक्ट्रिक अवतार में लाने के लिए तैयार है। कंपनी 27 नवंबर को ऑल-इलेक्ट्रिक एक्टिवा से पर्दा हटाने वाली है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलेक्ट्रिक एक्टिवा का परफॉर्मेंस, IVE मॉडल की तरह ही होगा। एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन, देश में कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट होगा।
चलिए जानते हैं इस अपकमिंग होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के बारे में

कंपनी इस अपकमिंग मॉडल पर पिछले कुछ समय से काम कर रही थी, इसे उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट के लिए किया जाता है। हालांकि, बैटरी पैक को सेट करने के लिए चेंचिस में कुछ बदलाव किए जाएंगे। इससे होंडा को प्रॉडक्ट की कॉस्ट मेंटेन करने में मदद मिलेगी और बिना ज्यादा निवेश के बड़े स्तर पर प्रोडक्शन किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें– 2024 Maruti Dzire: मारुति का मुहतोड़ जवाब, नई डिजायर ने Global NCAP में हासिल की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Honda Activa Electric Performance: कैसा रहेगा परफॉर्मेंस?

आल-इलेक्ट्रिक एक्टिवा के परफॉर्मेंस की बात करें तो, अभी इसके बैटरी पैक के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फिर भी दो पहिया सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि रेंज 100 किमी के आसपास होगी, और परफॉर्मेंस रेगुलर मॉडल की तरह होगा।
यह भी पढ़ें– Skoda Kylaq SUV: भारत में लॉन्च हुई स्कोडा काइलैक एसयूवी; देखें प्राइस, फीचर्स और वेरिएंट्स की पूरी डिटेल

Honda Activa Electric Features: फीचर्स?

इलेक्ट्रिक होंडा एक्टिवा में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डिस्क ब्रेक और फोन कनेक्टिविटी के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है। इसके आलावा, इलेक्ट्रिक एक्टिवा में ICE वर्जन की तुलना में बड़ा बूट स्पेस भी दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें– 2025 Renault Duster: भारत में पहली बार स्पॉट हुई रेनॉ डस्टर, जल्द हो सकती है लॉन्च?

Honda Activa Electric Rivals: किससे होगा मुकाबला?

भारतीय बाजार में देर से आई होंडा का मुकाबला, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस, बजाज, एथर, ओला जैसे ज्यादातर कंपटीटर्स से होगा, जो इलेक्ट्रिक-दो पहिया सेगमेंट में अपने आप को स्थापित कर चुके हैं।

Hindi News / Automobile / Honda Activa Electric: खरीदना है नया स्कूटर? तो ठहरिए; 27 नवंबर को आ रही है एक्टिवा इलेक्ट्रिक, इतनी होगी रेंज

ट्रेंडिंग वीडियो