Hero Splendor Plus vs Honda Shine Price: प्राइस कंपेरिजन
अगर हम इन दोनों बाइक के प्राइस की बात करें तो हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत 74,650 रुपये एक्स शोरूम है। वहीं होंडा शाइन 100 की कीमत 65 हजार रुपये एक्स शोरूम है। बता दें कि हीरो स्प्लेंडर प्लस कंपनी की बेस्ट सीलिंग बाइक है। यह भी पढ़ें– सर्दियों में अपनी गाड़ी का ऐसे रखें ख्याल, अपनाएं ये 5 जरूरी टिप्स
Hero Splendor Plus vs Honda Shine Powertrain: पॉवरट्रेन और माइलेज कंपेरिजन
पॉवरट्रेन के लिहाज से देखें तो हीरो स्प्लेंडर प्लस एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन से लैस है, इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर है। माइलेज की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में आप इसे 70 km तक चला सकते हैं। वहीं होंडा शाइन 100, 4-स्ट्रोक SI इंजन से लैस है। इसका माइलेज 55 kmpl है। यह भी पढ़ें– गर्दा उड़ाने आ रहीं Mahindra की दो नई इलेक्ट्रिक SUV; प्रीमियम लुक, दमदार रेंज…बहुत कुछ खास, इस दिन होंगी लॉन्च
Hero Splendor Plus vs Honda Shine Dimensions: डायमेंशन कंपेरिजन
डायमेंशन की बात करें तो नई होंडा शाइन 100, 786 मिमी ऊंची है। इसमें फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड पर ट्विन सस्पेंशन मिलता है। यह बाइक इन-बिल्ट साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और डुअल रियर शॉक्स, डुअल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ हैलोजन लाइटिंग यूनिट से लैस है। स्पलेंडर की बात करें तो इसे क्रैडल चेसिस पर बनाया गया है। इसमें फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन शॉक्स सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। इस बाइक के फ्रंट और रियर में 130 mm की ड्रम यूनिट के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
यह भी पढ़ें– इस महीने महिंद्रा की कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, करें 3 लाख रुपये तक की बचत