Hero Splendor की बिक्री में उछाल
हीरो स्प्लेंडर के सेल्स आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2023 में इसकी कुल 32,87,921 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। जबकि, नवंबर 2024 तक 33,35,487 गाड़ियों की बिक्री हो चुकी है। सालाना आधार पर इसकी सेल्स में 9 फीसदी का इजाफा हुआ है। यह भी पढ़ें– टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Maruti e Vitara, जल्द भारत आएगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार
हीरो स्प्लेंडर की कीमत और खासियत?
भारत में हीरो स्प्लेंडर को कंपनी कई वेरिएंट्स में बेचती है। हीरो मोटोकॉर्प के स्प्लेंडर लाइनअप में Splendor Plus, Xtec और Super Splendor जैसी गाड़ियां शामिल हैं। सुपर स्प्लेंडर 125cc सेगमेंट की बाइक है, जबकि स्प्लेंडर प्लस और Xtec 100cc सेगमेंट वाली बाइक है। हीरो स्प्लेंडर के प्राइस की बात करें तो, 75 हजार रुपये एक्स-शोरूम से लेकर 79,336 रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। यह बाइक 97.2 सीसी सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस है, इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 70 किलोमीटर/लीटर का है।
हीरो स्प्लेंडर कलर ऑप्शंस?
कलर ऑप्शंस की बात करें तो यह बाइक फोर्स सिल्वर, ब्लैक रेड पर्पल और स्पोर्ट्स रेड ब्लैक सहित कई विकल्पों में आती है। इस बाइक का वजन 112 किलोग्राम है, इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर है। यह भी पढ़ें– भारत में इस लॉन्च हुई ये 5 सबसे ज्यादा माइलेज वाली सस्ती कारें; आपको कौन सी पसंद है?
हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक मॉडल की खूबियां?
Hero Splendor Plus XTEC में 97.2 सीसी एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है, इस इंजन को भी 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक भी 70 किलोमीटर/लीटर तक माइलेज देने में सक्षम है। इस बाइक के फीचर्स में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रिक स्टार्टर, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ, अलॉय व्हील और आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम के साथ ड्रम और डिस्क ब्रेक का विकल्प मिल जाता है। प्राइस की करें तो 80,16 रुपये से लेकर 83,461 रुपये है, दी गई कीमतें एक्स-शोरूम हैं। यह भी पढ़ें– 2025 Honda Activa खरीदें या फिर TVS Jupiter को ले जाएं घर, 2 मिनट में जाने नए साल में कौन सा स्कूटर आपके लिए रहेगा बेस्ट?