Hero Destini 125 XTEC में कंपनी ने कई कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जो कि इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाता है। इसके अलावा इस स्कूटर को नेक्सस ब्लू शेड में पेश किया गया है, जो युवाओं को आकर्षित करेगा। LED हेडलाइट्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस इस स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि रेगुलर मॉडल जैसा ही है।
यह भी पढें: Toyota Innova का नया अंदाज उड़ा देगा आपके होश, जानिए कब लॉन्च होगी ये MPV
जबकि स्टैण्डर्ड डेस्टिनी 125 में एलईडी पोजिशन लैंप और एक हैलोजन हेडलाइट मिलती है, इस एक्सटीईसी वेरिएंट में दोनों के लिए एलईडी तकनीक मिलती है। XTEC पर रियर ग्रैब रेल का डिज़ाइन भी अलग है, और इसे मानक के रूप में एक पिलर बैकरेस्ट मिलता है, जो कि लोअर वेरिएंट में देखने को नहीं मिलता है। इसके दोनों व्हील्स में ड्रम ब्रेक्स ही दिए गए हैं।
![hero_destini_new_scooter-amp.jpg](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2022/03/31/hero_destini_new_scooter-amp_7434632-m.jpg)
इसके डिजाइन को भी रेगुलर मॉडल के मुकाबले थोड़ा अपीलिंग बनाया गया है, क्रोम एक्सेंट इसके लुक को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। हालांकि इसके इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है, और 124.6cc की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि, XTEC तकनीक के साथ 9.1hp की पावर और 10.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
यह भी पढें: 20 रुपये में 100Km का सफर कराएगी ये सस्ती Electric Scooter, कीमत बस इतनी
फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में कंपनी ने i3S तकनीक को शामिल किया है, जो कि इसके माइलेज को बेहतर करने में मदद करता है। इसके अलावा फ्रंट यूएसबी चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ नया डिजी एनालॉग स्पीडोमीटर, साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ और शामिल हैं।