scriptHero ने लॉन्च किया नया धांसू स्कूटर, शानदार माइलेज और 8 रंगों के साथ कई जबरदस्त फीचर्स से है लैस | Hero MotoCorp Destini 125 XTEC Scooter Launched With New Features | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Hero ने लॉन्च किया नया धांसू स्कूटर, शानदार माइलेज और 8 रंगों के साथ कई जबरदस्त फीचर्स से है लैस

Hero MotoCorp ने आज घरेलू बाजार में अपने स्कूटर Destini 125 XTEC को पेश किया है। इस स्कूटर मेंं कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं। नई तकनीक और कॉस्मेटिक डिजाइन से लैस इस स्कूटर में बेहतर फीचर्स को शामिल किया गया है।

Mar 31, 2022 / 08:15 pm

Ashwin Tiwary

hero_motocorp_destini_125_xtec-amp.jpg

Hero MotoCorp Destini 125 XTEC Scooter

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी (वाहनों के बिक्री के लिहाज से) Hero MotoCorp ने आज घरेलू बाजार में अपने मशहूर स्कूटर Hero Destini 125 के नए XTEC वेरिएंट को लॉन्च किया है। बता दें कि, ये एडिशन पहले से ही कंपनी के ग्लैमर बाइक और प्लेजर स्कूटर में उपलब्ध है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस स्कूटर की कीमत 79,990 रुपये तय की गई है, हालांकि इस स्कूटर के बेस मॉडल की कीमत 69,900 रुपये से शुरू होती है।

Hero Destini 125 XTEC में कंपनी ने कई कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जो कि इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाता है। इसके अलावा इस स्कूटर को नेक्सस ब्लू शेड में पेश किया गया है, जो युवाओं को आकर्षित करेगा। LED हेडलाइट्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस इस स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि रेगुलर मॉडल जैसा ही है।

यह भी पढें: Toyota Innova का नया अंदाज उड़ा देगा आपके होश, जानिए कब लॉन्च होगी ये MPV

जबकि स्टैण्डर्ड डेस्टिनी 125 में एलईडी पोजिशन लैंप और एक हैलोजन हेडलाइट मिलती है, इस एक्सटीईसी वेरिएंट में दोनों के लिए एलईडी तकनीक मिलती है। XTEC पर रियर ग्रैब रेल का डिज़ाइन भी अलग है, और इसे मानक के रूप में एक पिलर बैकरेस्ट मिलता है, जो कि लोअर वेरिएंट में देखने को नहीं मिलता है। इसके दोनों व्हील्स में ड्रम ब्रेक्स ही दिए गए हैं।

hero_destini_new_scooter-amp.jpg


इसके डिजाइन को भी रेगुलर मॉडल के मुकाबले थोड़ा अपीलिंग बनाया गया है, क्रोम एक्सेंट इसके लुक को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। हालांकि इसके इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है, और 124.6cc की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि, XTEC तकनीक के साथ 9.1hp की पावर और 10.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

यह भी पढें: 20 रुपये में 100Km का सफर कराएगी ये सस्ती Electric Scooter, कीमत बस इतनी

फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में कंपनी ने i3S तकनीक को शामिल किया है, जो कि इसके माइलेज को बेहतर करने में मदद करता है। इसके अलावा फ्रंट यूएसबी चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ नया डिजी एनालॉग स्पीडोमीटर, साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ और शामिल हैं।

Hindi News / Automobile / Hero ने लॉन्च किया नया धांसू स्कूटर, शानदार माइलेज और 8 रंगों के साथ कई जबरदस्त फीचर्स से है लैस

ट्रेंडिंग वीडियो