पावरफुल इंजन
इस बाइक के इंजन की बात करें तो यह सिंगल-सिलेंडर, 2 वाल्व यूनिट है। RE के नए 450cc इंजन के विपरीत, हार्ले के नए 440cc इंजन को ऑयल-कूलिंग मिलती है। इन खूबियों के साथ यह 6000 RPM पर 27 bhp की पावर और 4000 RPM पर 38 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इस बाइक के इंजन की बात करें तो यह सिंगल-सिलेंडर, 2 वाल्व यूनिट है। RE के नए 450cc इंजन के विपरीत, हार्ले के नए 440cc इंजन को ऑयल-कूलिंग मिलती है। इन खूबियों के साथ यह 6000 RPM पर 27 bhp की पावर और 4000 RPM पर 38 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
लंबी दूरी की यात्रा को बनाएगी शानदार
सस्पेंशन के लिए इंवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं। जबकि ब्रेकिंग के लिए स्टैंडर्ड डुअल चैनल एबीएस के साथ डुअल पावर ब्रेक मिलता है। इसकी सिंगल-पीस सीट लंबी यात्रा को आरामदायक बनाएगी।
सस्पेंशन के लिए इंवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं। जबकि ब्रेकिंग के लिए स्टैंडर्ड डुअल चैनल एबीएस के साथ डुअल पावर ब्रेक मिलता है। इसकी सिंगल-पीस सीट लंबी यात्रा को आरामदायक बनाएगी।
ये हैं खास फीचर्स
HD X440 डिजाइन में नाइटस्टर खूबियां देखने को मिलती हैं। वहीं, विविड वेरिएंट में अलॉय व्हील और डुअल-टोन पेंट ऑप्शन मिलेंगे। हार्ले बाइक का टॉप-स्पेक S वेरिएंट डायमंड-कट अलॉय व्हील, मशीन इंजन कूलिंग फिन, 3D बैजिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कलर TFT डैश जैसे फीचर्स आया है। नई मोटरसाइकिल में कॉल-मैसेज अलर्ट और डे-नाइट मोड की सपोर्ट भी मिलेगा।
HD X440 डिजाइन में नाइटस्टर खूबियां देखने को मिलती हैं। वहीं, विविड वेरिएंट में अलॉय व्हील और डुअल-टोन पेंट ऑप्शन मिलेंगे। हार्ले बाइक का टॉप-स्पेक S वेरिएंट डायमंड-कट अलॉय व्हील, मशीन इंजन कूलिंग फिन, 3D बैजिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कलर TFT डैश जैसे फीचर्स आया है। नई मोटरसाइकिल में कॉल-मैसेज अलर्ट और डे-नाइट मोड की सपोर्ट भी मिलेगा।
रॉयल इंफिल्ड की बाइक्स को देगी टक्कर
फिलहाल इस सेगमेंट को हीरो मोटोकॉर्प ने हार्ले-डेविडसन के साथ मिलकर रॉयल एनफील्ड की RE Classic 350 और Meteor 350 जैसी बेस्टसेलर बाइक्स को टक्कर देगी। इस बाइक की तस्वीर रिजीज कर दी गई है।
फिलहाल इस सेगमेंट को हीरो मोटोकॉर्प ने हार्ले-डेविडसन के साथ मिलकर रॉयल एनफील्ड की RE Classic 350 और Meteor 350 जैसी बेस्टसेलर बाइक्स को टक्कर देगी। इस बाइक की तस्वीर रिजीज कर दी गई है।