फॉलो करें ये आसान टिप्स
सर्दियों में कार में आग लगने से बचाने के लिए कुछ ऐसी टिप्स हैं जिन्हें फॉलो किया जा सकता है। इन टिप्स को फॉलो करके कार में आग लगने के खरे को टाला जा सकता है।
कार में स्मोकिंग न करें
लोग कसर ही कार में स्मोकिंग करते पाए जाते हैं। सर्दियों के मौसम में लोग स्मोकिंग के दौरान लोग कार का शीशा भी बंद रखते हैं। ऐसा करना उनकी हेल्थ के लिए तो नुकसानदायक है ही, इससे कार में आग लगने की रिस्क भी रहती है। इसलिए कार में स्मोकिंग करने से बचना चाहिए।
BGauss ने देश में लॉन्च किए दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, 20 सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेगी 115km की रेंज
कार केबिन में अनावश्यक मॉडिफिकेशन न कराएं
लोग अक्सर ही टीवी या सोशल मीडिया पर देखकर अपनी कार के केबिन में अनावश्यक मॉडिफिकेशन करा लेते हैं। ऐसा करने से कार की वायरिंग ढीली हो जाती है और इसमें कट्स भी लग जाते हैं। समय के साथ ये वायर और ढीले हो जाते हैं और इनमें स्पार्किंग की रिस्क बढ़ जाती है। ऐस में कार में आग लगने की रिस्क भी बढ़ जाती है। ऐसे में कार केबिन में अनावश्यक मॉडिफिकेशन से बचना चाहिए।
कार में ज्वलनशील पदार्थ न रखें
कार में ज्वलनशील पदार्थ रखने से वभि कार में आग लगने का रिस्क रहता है। ऐसे में कार में ज्वलनशील पदार्थ रखने से बचना चाहिए।