कैसे रखें ईसीयू का ध्यान?
ईसीयू का ध्यान रखने के लिए कुछ मशक्कत करने की ज़रूरत नहीं है। कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके ईसीयू का ध्यान रखा जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं इन उन टिप्स पर।
1. पानी से बचाकर रखें
ईसीयू में पानी की वजह से खराबी आ सकती है। यहाँ तक कि शॉर्ट-सर्किट का खतरा भी रहता है। ऐसे में ईसीयू को पानी से बचाकर रखना चाहिए।
बचाएं समय और खर्च, घर पर ही आसानी से चेंज करें कार का ब्रेक पैड और रोटर
2. पावर का रखें ध्यान ईसीयू में कम पावर मिलने से भी खराबी आ सकती है। ऐसे में ज़रूरी है कि कार की बैट्री सही कंडीशन में हो और ईसीयू को सही पावर मिलती रहे।
3. सावधानी से करें कनेक्शन
कई बार कार की बैट्री बाहर निकलने की ज़रूरत पड़ती है। अगर बैट्री को गलत तरीके से लगा दिया जाए, तो गलत कनेक्शन की वजह से ईसीयू में खराबी आ सकती है। ऐसे में बैट्री कनेक्शन करते समय हमेशा सावधानी रखनी चाहिए।