ऑटोमोबाइल

घर बैठे ऑनलाइन करें व्हीकल NOC के लिए अप्लाई, जानिए आसान स्टेप्स

व्हीकल एनओसी एक बड़े ही काम का डॉक्यूमेंट होता है। कई बार ऐसे मौके आ जाते हैं जब इस डॉक्यूमेंट की ज़रूरत पड़ जाती है। ऐसे में इसका होना काफी ज़रूरी होता है। बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता, पर इसके लिए आसानी से अप्लाई किया जा सकता है और वो भी ऑनलाइन।

Dec 26, 2022 / 05:02 pm

Tanay Mishra

Vehicle NOC

किसी भी व्हीकल के लिए एनओसी (NOC) एक बहुत ही काम का डॉक्यूमेंट होता है। एनओसी यानि की नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (No Objection Certificate)। इस डॉक्यूमेंट की कई मौकों पर ज़रूरत पड़ती है। इस सर्टिफिकेट का होना यह सुनिश्चित करता है कि आपके व्हीकल पर किसी तरह का लोन बकाया नहीं है और इसका किसी तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों में भी इस्तेमाल नहीं हुआ है। इस डॉक्यूमेंट का होना काफी ज़रूरी होता है।


किस काम आता है व्हीकल एनओसी?

लोन के बकाया न होने के प्रमाण के साथ ही व्हीकल एनओसी दूसरे कुछ कामों के लिए भी ज़रूरी है। व्हीकल पर लोन पूरा चुकाने के बाद इसके बकाया को खत्म करने के लिए भी एनओसी की ज़रूरत पड़ती है। अगर आपको किसी दूसरे राज्य में जाना हो या अपने व्हीकल को बेचना हो, तब भी एनओसी की ज़रूरत पड़ती है।


यह भी पढ़ें

कार के स्पार्क प्लग का रखें ध्यान, इन आसान टिप्स के साथ

व्हीकल एनओसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की आसान स्टेप्स


व्हीकल एनओसी के लिए के लिए घर बैठे आसानी से अप्लाई किया जा सकता है और वो भी ऑनलाइन। आइए जानते हैं इसकी आसान स्टेप्स।

⊛ व्हीकल एनओसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले https://parivahan.gov.in/parivahan/hi पर लॉग ऑन करें।
⊛ इसके बाद ‘Application For No Objection Certificate’ ऑप्शन को सलेक्ट करें।
⊛ अब नेक्स्ट पेज पर कुछ ज़रूरी डिटेल्स एंटर करें।
⊛ इसके बाद ‘वैलिडेट रजिस्ट्रेशन नंबर/चेसिस नंबर’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
⊛ रजिस्ट्रेशन नंबर/चेसिस नंबर को वैलिडेट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें।
⊛ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद इस नंबर पर एक OTP आएगा। उसे वेबसाइट पर ओटीपी ऑप्शन में एंटर कर क्लिक करें।
⊛ इसके बाद वेबसाइट पर व्हीकल एनओसी के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म जनरेट होगा। इस एप्लीकेशन फॉर्म में सभी ज़रूरी डिटेल्स एंटर करें।
⊛ एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद नया आरटीओ कोड एंटर करें और फिर सेव पर क्लिक करें। अब प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
⊛ प्रोसेस पूरा होने के बाद फीस का पेमेंट करें और इसकी पेमेंट रिसिप्ट डाउनलोड करें।
⊛ अब आरटीओ जाकर सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी और पेमेंट रिसिप्ट जमा करा दे। कुछ दिन बाद एनओसी मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें

Renault का नए साल में ग्राहकों को झटका! बढ़ाने जा रही है कीमतें

संबंधित विषय:

Hindi News / Automobile / घर बैठे ऑनलाइन करें व्हीकल NOC के लिए अप्लाई, जानिए आसान स्टेप्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.