ऑटोमोबाइल

Tesla की सेल्स बढ़ाने के लिए Elon Musk का नया प्लान, चीन में देंगे सब्सिडी

टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल बढ़ाने के लिए एलन मस्क ने एक नया प्लान बनाया है। क्या है एलन का नया प्लान? आइए जानते हैं।

Dec 07, 2022 / 02:30 pm

Tanay Mishra

Elon Musk’s new plan for Tesla

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी अमरीका आधारित टेस्ला (Tesla) की सेल को बढ़ाने के लिए कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने एक नया प्लान बनाया है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का टेस्ला के लिए यह प्लान चीन (China) में लागू होगा। कंपनी चीन में टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Cars) की खरीद पर ग्राहकों को सब्सिडी ऑफर कर रही है।


किन ग्राहकों को मिलेगी सब्सिडी?

टेस्ला चीन में अपने मॉडल 3 की सेडान गाड़ियों और मॉडल Y की एसयूवी गाड़ियों पर सब्सिडी ऑफर कर रही है। कंपनी ऐसे ग्राहकों को सब्सिडी ऑफर कर रही है जो इस महीने टेस्ला की नई इलेक्ट्रिक कार खरीदकर इसे अपने घर लाने की तैयारी में है। ऐसे में नए साल की शुरुआत से पहले इस ऑफर को टेस्ला का Year End धमाका ऑफर माना जा रहा है।


यह भी पढ़ें

Twitter ऑफिस में बेडरूम्स बनाने पर इन्वेस्टीगेशन हुई शुरू, Elon Musk ने दिया जवाब

कितनी सब्सिडी की जा रही है ऑफर?

रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला अपने मॉडल 3 की सेडान गाड़ियों और मॉडल Y की एसयूवी गाड़ियों पर 6,000 युआन (करीब 860 डॉलर) की सब्सिडी ऑफर कर रही है। चीन की सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के बाद मॉडल 3 की गाड़ियाँ 2,65,900 युआन और मॉडल Y की गाड़ियाँ 2,88,900 युआन से शुरू होती है। ऐसे में कंपनी की तरफ से सब्सिडी देने से ग्राहकों को ये गाड़ियाँ 6,000 युआन सस्ती पड़ेगी। इस बात की जानकारी चीन में टेस्ला के एक प्रतिनिधि ने दी।

tesla_cars_in_china.jpg


हो सकता है बड़ा कदम

चीन वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक कार मार्केट है। कंपनी ने नवंबर 2022 में अपनी शंघाई फैक्ट्री से 1,00,291 इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ डिलीवर की थी। कंपनी साल के आखिरी महीने में यह आंकड़ा और बढ़ाना चाहेगी। ऐसे में ग्राहकों को सब्सिडी देना टेस्ला के लिए एक बड़ा कदम हो सकता है।

यह भी पढ़ें

ईरान में पैरामिलिट्री मेंबर की हत्या के मामले में 5 लोगों को मौत की सज़ा



Hindi News / Automobile / Tesla की सेल्स बढ़ाने के लिए Elon Musk का नया प्लान, चीन में देंगे सब्सिडी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.