ऑटोमोबाइल

एलन मस्क ने चलाया साइबर ट्रक, ट्वीट कर बताया मजेदार एक्सपीरिएंस

Tesla Cybertruck: टेस्ला साइबर ट्रक दुनिया में सबसे अवेटेड और चर्चित इलेक्ट्रिक व्हीकल में से एक है। इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक को पहली बार नवंबर 2019 में ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया था। एलन मस्क ने टेस्ला साइबरट्रक का सवारी की है और अपने ड्राइविंग एक्सपिरिएंस को ट्विटर पर शेयर किया है।

Jul 10, 2023 / 04:22 pm

Shivam Shukla

Tesla Cybertruck

Tesla Cybertruck: दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने टेस्ला साइबर ट्रक की सवारी की है। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अपने ड्राइविंग एक्सपिरिएंस को साझा किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “अभी-अभी ऑस्टिन के आसपास साइबरट्रक चलाया!”बता दें कि टेस्ला साइबर ट्रक दुनिया में सबसे अवेटेड और चर्चित इलेक्ट्रिक व्हीकल में से एक है। इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक को पहली बार नवंबर 2019 में ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया था। टेस्ला साइबरट्रक का प्रोडक्शन इस साल सितंबर महीने से शुरू होने वाला है।

 

https://twitter.com/elonmusk/status/1677470862436450308?ref_src=twsrc%5Etfw

यह भी पढ़ें

नेक्स्ट-जेन Renault Duster टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट




शीतकालीन टेस्ट में दिखा पावरफुल

आपको बता दें कि टेस्ला साइबरट्रक एक काफी आरामदायक इलेक्ट्रिक ट्रक है। न्यूजीलैंड में ट्रक की टेस्टिंग के दौरान के वीडियो में देखने को मिला है कि ये तेज रफ्तार में भी बिना किसी समस्या के चलता है। शीतकालीन परीक्षण में भी इसे स्थिर और पावरफुल देखा गया।

Hindi News / Automobile / एलन मस्क ने चलाया साइबर ट्रक, ट्वीट कर बताया मजेदार एक्सपीरिएंस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.