ऑटोमोबाइल

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट से पहले ध्यान रखें ये 5 बातें, नहीं होगी कोई दिक्कत

ड्राइविंग आना एक ज़रूरी चीज़ है, लेकिन उससे भी ज़्यादा ज़रूरी है सेफ और कानूनी तरीके से ड्राइविंग करना। इसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस की ज़रूरत पड़ती है और ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट पास करना पड़ता है। कुछ आसान बातों का ध्यान रखकर ड्राइविंग टेस्ट में दिक्कत से बचा जा सकता है।

Jan 18, 2023 / 06:17 pm

Tanay Mishra

Driving Licence Test

आज के इस समय में ड्राइविंग एक कॉमन बात है। गाड़ियों की संख्या बढ़ रही है और इसके साथ ही ऐसे लोगों की भी जिन्हें दड्राइविंग आती है। पर ड्राइविंग आने से ज़्यादा ज़रूरी है सेफ ड्राइविंग और कानूनी तरीके से ड्राइविंग करना। कानूनी तरीके से ड्राइविंग करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) का होना बहुत ज़रूरी है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान होता है। घर बैठे-बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया जा सकता है। पर परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) पास करना ज़रूरी होता है। कई बार कुछ गलतियों की वजह से कई लोग ड्राइविंग टेस्ट में फेल भी हो जाते हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि ड्राइविंग टेस्ट के लिए कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखा जाए।

इन आसान बातों का रखें ध्यान

ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए होने वाले ड्राइविंग टेस्ट के लिए कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना ज़रूरी होता है। इन बातों का ध्यान रखने से ड्राइविंग टेस्ट के दौरान दिक्कत नहीं होती। आइए नज़र डालते हैं इन आसान बातों पर।

1. सही से ड्राइविंग करना सीखें

ड्राइविंग टेस्ट को पास करने के लिए सही से ड्राइविंग आना ज़रूरी है। ड्राइविंग स्कूल में ड्राइविंग सीखने के साथ ही ड्राइविंग की ज़्यादा से ज़्यादा प्रैक्टिस भी करनी चाहिए, जिससे ड्राइविंग स्किल्स सुधरती हैं।


यह भी पढ़ें

सर्दियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ड्राइविंग रेंज हो जाती है कम, परेशानी से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

2. प्रैक्टिस की हुई कार को लेकर जाएं


ड्राइविंग टेस्ट के लिए ऐसी कार लेकर जानी चाहिए जिस पर आपने प्रैक्टिस की हो। इसकी वजह है आपका उस कार से अच्छी तरह से परिचित होना। इससे ड्राइविंग टेस्ट में आसानी होती है।

3. कार हो सही कंडीशन में और ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स हो साथ

ड्राइविंग टेस्ट के लिए जो कार लेकर जाएं, उसकी कंडीशन बिलकुल सही होनी चाहिए और यह भी ज़रूरी है कि वो सभी मानदंड पूरा करती हो। इसके साथ ही सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स भी साथ रखने चाहिए। इससे ड्राइविंग टेस्ट के दौरान कार में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी और टेस्ट में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें

देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार खरीदना अब होगा सस्ता, कंपनी ने इतनी घटाई कीमत

4. ड्राइविंग टेस्ट के लिए करें प्रैक्टिस


ड्राइविंग टेस्ट के दौरान इंस्ट्रक्टर आपसे कार से अलग-अलग तरह से ड्राइव करने के लिए कह सकता है। जैसे कि फ्रंट और रिवर्स में ड्राइव करते हुए 8 बनाना या इस तरह के ट्रैक पर ड्राइव करना। ऐसे में ड्राइविंग टेस्ट से पहले इसकी भी प्रैक्टिस कर लेनी चाहिए।

5. पूरी तरह रहे कंफर्टेबल और दिमाग रखें शांत

ड्राइविंग टेस्ट के दौरान पूरी तरह से कंफर्टेबल रहना और दिमाग शांत रखना भी ज़रूरी है। इससे ड्राइविंग टेस्ट के दौरान फोकस बनाए रखने और सही से ड्राइव करने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें

कम खर्च में चार्ज करें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, फॉलो करें ये आसान टिप्स

Hindi News / Automobile / ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट से पहले ध्यान रखें ये 5 बातें, नहीं होगी कोई दिक्कत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.