ऑटोमोबाइल

कार सर्विसिंग का खर्च हो जाएगा आधा, बस फॉलो करें ये सिंपल टिप्स

कार की सर्विसिंग में खर्च होते हैं काफी पैसे
इस खर्च को आसानी से किया जा सकता है कम
खर्च कम करने के लिए फॉलो करने पड़ेंगे ये टिप्स

Nov 25, 2019 / 03:41 pm

Vineet Singh

Car Care In Cheap Cost

नई दिल्ली: अगर अपनी कार की सर्विसिंग के दौरान आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं और आप अब और ज्यादा पैसे खर्च करने से बचना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी कार सर्विसिंग का खर्च कम कर सकते हैं ( cheap car servicing ) । तो चलिए जानते हैं कि आप अपनी कार सर्विसिंग ( Car Servicing ) के खर्च को कैसे कम कर सकते हैं।

आज दिखेगी Honda City 2020 की पहली झलक, जानें इस बार क्या होगा खास

कार की सर्विसिंग करवाने के दौरान कंपनी कई तरह के चेकअप करती है इसके बाद ये डिसाइड किया जाता है कि कार में क्या चीज़ें ठीक करनी है। और कंपनी हर छोटी से छोटी दिक्कत का समाधान करती है। लेकिन आप एक ख़ास तरीके से इस खर्च को कम कर सकते हैं।

World Cup 2019 में तूफानी पारी खेल रहे विराट कोहली के पास है लग्जरी कारों का जखीरा

नॉर्मल सर्विसिंग पॉइंट्स : आजकल जगह-जगह पर कार सर्विसिंग पॉइंट्स खुल गए हैं जो कंपनी शोरूम से काफी कम दाम में आपको कार की सर्विसिंग कर देते हैं और वो भी प्रोफेशनल तरीके से और इसके लिए बस आपको अपनी कार के बारे में अहम बातें पता होनी चाहिए।

Honda City का नया अवतार जल्द होगा मार्केट में लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान दिखी पहली झलक

कार की दिक्कतों को नोट कर लें : अगर आप कम कीमत में कार ( car ) की सर्विसिंग करवाना चाहते हैं तो आपको कंपनी के सर्विस स्टेशन नहीं बल्कि नॉर्मल सर्विसिंग पॉइंट पर जाना चाहिए। लेकिन इससे पहले आपको कार की समस्याओं की एक लिस्ट बनानी चाहिए। इसके बाद आप इस लिस्ट के हिसाब से कार में जरूरी बदलाव करवा सकते हैं। इससे जहां कंपनी के सर्विस स्टेशन पर कार सर्विसिंग का खर्च 8,000 से 10,000 आता था वहीं नॉर्मल सर्विस स्टेशन पर ये खर्च कम होकर महज 4,000 से 5,000 हो जाएगा।

बॉलीवुड और साउथ के ये सुपरस्टार्स चलाते हैं Rolls Royce की लग्जरी कार, जानिए इस कार की खासियत

Hindi News / Automobile / कार सर्विसिंग का खर्च हो जाएगा आधा, बस फॉलो करें ये सिंपल टिप्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.