15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आपकी कार में है यह स्मार्ट फीचर? जानिए क्या है Cruise Control System और कैसे बना रहा आपकी ड्राइविंग को आसान

जानिए क्या है Cruise Control System, कैसे ड्राइविंग को बनता है आसान और क्यों यह हर नई कार में बनता जा रहा है एक जरूरी स्मार्ट फीचर।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jul 07, 2025

Cruise Control System, cruise control car, cruise control cars in india, cruise control kit, adaptive cruise control, cruise control system kya hota hai, cruise control system in car, cruise control system kya hai, cruise control in hindi

Cruise Control System (Image: Gemini)

Cruise Control System: आज के समय में ऑटोमोबाइल सेक्टर में नई-नई तकनीकें आ रही हैं जो ड्राइविंग को पहले से अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित बना रही हैं। इन्हीं में से एक तकनीक क्रूज कंट्रोल सिस्टम है। चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है क्रूज कंट्रोल सिस्टम और कार में यह कैसे काम करता है।

क्या है Cruise Control System?

क्रूज कंट्रोल एक ऐसा फीचर है जिससे कार की स्पीड को एक बार सेट करने के बाद ऑटोमेटिक रूप से वही स्पीड बनी रहती है। ड्राइवर को लगातार एक्सीलेरेटर दबाकर रखने की जरूरत नहीं होती। यह फीचर खासतौर पर लंबी दूरी की हाईवे ड्राइविंग के लिए बेहद उपयोगी माना जाता है।

कैसे काम करता है Cruise Control System?

इस सिस्टम में इलेक्ट्रॉनिक सेंसर और कंट्रोल यूनिट शामिल होते हैं। जब ड्राइवर कोई निश्चित स्पीड सेट करता है तो गाड़ी उसी स्पीड पर चलती रहती है। जैसे ही ब्रेक या क्लच दबाया जाता है सिस्टम अपने आप बंद हो जाता है।

इसका एक एडवांस रूप एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल है, जिसमें गाड़ी आगे चल रही गाड़ी से दूरी बनाए रखते हुए खुद-ब-खुद स्पीड कम या ज्यादा कर सकती है।

Cruise Control System होने वाले फायदे?

ड्राइवर की थकान कम होती है, खासकर लंबी यात्राओं में।

स्पीड स्थिर रहने से ईंधन की खपत में बचत होती है।

सफर ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित होता है।

एडवांस वर्जन ट्रैफिक में भी काम करता है।

भारत में Cruise Control System का इस्तेमाल?

पहले यह फीचर पहले केवल महंगी और लग्जरी गाड़ियों में मिलता था लेकिन अब यह धीरे-धीरे मिड-रेंज गाड़ियों में भी उपलब्ध हो रहा है। जैसे कि हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टाटा हैरियर, एमजी एस्टर, महिंद्रा XUV700 जैसी गाड़ियों में यह फीचर अब स्टैंडर्ड या वैकल्पिक रूप से क्रूज कंट्रोल मिल रहा है।

क्रूज कंट्रोल को सेमी-ऑटोनॉमस ड्राइविंग की ओर पहला कदम माना जा रहा है। आने वाले समय में जैसे-जैसे सड़कों और ट्रैफिक सिस्टम में सुधार होगा यह तकनीक भारत में और व्यापक रूप से उपयोग में लाई जाएगी।