ऑटोमोबाइल

Citroen C3 SUV: Citroen जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी सस्ती एसयूवी कार

Citroen C3 SUV: ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen जल्द ही भारत में कम कीमत में एक नई एसयूवी कार लॉन्च करेगी। इस कार के लिए लोगों में उत्साह बना हुआ है।

Aug 11, 2021 / 11:55 am

Tanay Mishra

नई दिल्ली। फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen जल्द ही भारतीय मार्केट में एक नई SUV कार लॉन्च करने वाली है। इस मॉडल का नाम Citroen C3 SUV होगा। इस एसयूवी कार की खास बात यह होगी कि यह एक कम कीमत की कार होगी। एक कम कीमत की एसयूवी कार के लॉन्च के लिए लोगों में भी उत्साह बना हुआ है। इसी साल के शुरुआत में Citroen ने C5 Aircross SUV लॉन्च की है। उसके बाद से ही कंपनी के नए एसयूवी कार को लॉन्च करने की चर्चा शुरू हो गई थी। Citroen C3 लॉन्च होने के बाद Maruti Suzuki Vitara Brezza, Tata Nexon, Hyundai Venue, Mahindra XUV300, Kia Sonet, Nissan Magnite, Renault Kiger और Toyota Urban Cruiser जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।
खास बात

Citroen C3 SUV की एक खास बात यह है कि यह कार सब कॉम्पैक्ट्स एसयूवी बैंड की पहली मेड इन इंडिया (Made In India) कार है। साथ ही इसकी कीमत भी कम होगी। हालांकि इस कार की कीमत की अभी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।
यह भी पढ़े – सामने आई 2022 रेनॉ डस्टर की अपडेटेड डिजाइन

Citroen की नई C3 SUV का अंतिम डिज़ाइन 2021 की शुरुआत में ऑनलाइन लीक हो गया था। इससे इस कार की फोटो देखने को मिली और साथ ही इसके कुछ फीचर्स की भी जानकारी मिली थी।
यह भी पढ़े – MG ZS EV: 50 मिनट में 80 फीसदी चार्जिंग, 419 km तक ड्राइव रेंज

आइए एक नज़र डालते हैं कुछ फीचर्स पर जो इस कार में देखने को मिल सकते हैं।

Hindi News / Automobile / Citroen C3 SUV: Citroen जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी सस्ती एसयूवी कार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.