कंपनी ने एयरक्रॉस एक्सप्लोरर एडिशन की कीमत, मौजूदा मॉडल से 51,000 रुपये तक ज्यादा रखी है। एयरक्रॉस एक्सप्लोरर एडिशन को लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए लॉन्च किया है, जिसमें रेगुलर मॉडल की तुलना में कॉस्मेटिक बदलाव किए गये हैं साथ ही कुछ एडिशनल फीचर्स को भी ऐड किया गया है।
Citroen : एयरक्रॉस एक्सप्लोरर एडिशन फीचर्स
स्टैंडर्ड पैक में पीछे के डोर पर काखी कलर के इन्सर्ट और डिकल्स, बोनट पर सिंथेटिक एयर वेंट, इलुमिनेटेड डोर सिल्स देखने को मिलते हैं। इंटीरियर की बात करें तो, एक डैशकैम, फुट वेल के लिए एम्बिएंट लाइटिंग और दरवाजे की चमकदार दीवारें देखने को मिलती हैं। वहीं ऑप्शनल पैक में दो एक्स्ट्रा फीचर्स ऐड किए गये हैं जिसमें बाईं ओर के पैसेंजर के एंटरटेनमेंट लिए एक रियर स्क्रीन, और एक ड्यूल-पोर्ट एडाप्टर दिया गया है।