किन बातों पर नहीं कटता चालान?
बहुत से लोगों को 2019 में बने मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में जानकारी नहीं होती। ऐसे में वो लोग ट्रैफिक नियमों और चालान से जुड़ी अफवाहों पर आसानी से भरोसा कर लेते हैं। और रही-सही कसार सोशल मीडिया पूरी कर देती है। लोगों के इसी भ्रम को दूर करने के लिए देश के सड़क परिवहन, राजमार्गएवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने 3 साल पहले इस विषय में अपने ऑफिशियल ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर एक ट्वीट (Tweet) शेयर करते हुए बताया था कि नए मोटर व्हीकल एक्ट में किन बातों के लिए चालान का प्रावधान नहीं है। यह ट्वीट एक बार चर्चा में है।
Royal Enfield की नई मोटरसाइकिल की पहली झलक आई सामने, मिलेंगे शानदार फीचर्स, जानिए कब हो सकती है लॉन्च
नियम में बदलाव नितिन गडकरी का ऊपर दिया गया ट्वीट एक बार फिर से चर्चा में इसलिए है, क्योंकि चप्पल पहनकर कार या बाइक चलाने पर चालान न लगने वाले नियम को कुछ दिन पहले ही बदल दिया गया है। ऐसा करते पाए जाने पर अब 1,000 रुपये के चालान का प्रावधान है। नियम में यह बदलाव दुर्घटनाओं में पैर में चोट लगने से बचाने के लिए किया गया है। हालांकि ट्वीट में दी गई दूसरी बातों पर अभी भी चालान का प्रावधान नहीं है।