इंजन ओवरहीटिंग से बचने की टिप्स
अपनी कार के इंजन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो किया जा सकता है। इससे परेशानी से भी बचा जा सकता है। आइए जानते हैं उन आसान टिप्स के बारे में।
1. इंजन पार्ट्स करें चेक
कार के इंजन में कुछ ऐसे पार्ट्स होते हैं जिनमें खराबी आने से भी इंजन ओवरहीटिंग की समस्या हो जाती है। ऐसे में ज़रूरी है कि टाइम टू टाइम इंजन के पार्ट्स को चेक किया जाए और खराबी होने पर इनको सही कराया जाए।
रोड सेफ्टी के लिए थाईलैंड पुलिस का अनोखा कदम, इस काम के लिए दिया जाएगा इनाम..
2. कूलेंट की कंडीशन करें चेक
कई बार कार के इंजन में कूलेंट के लीक होने से भी इंजन ओवरहीटिंग की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में ज़रूरी है कि कूलेंट की कंडीशन को टाइम टू टाइम चेक किया जाए और लीकेज होने पर इसको सही कराया जाए। इससे इंजन ओवरहीटिंग से बचा जा सकता है।
3. साफ सफाई का रखें ध्यान
इंजन की टाइम टू टाइम साफ सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए। इससे सभी पार्ट्स साफ रहते हैं और इंजन ओवरहीटिंग के चांस भी कम होते हैं।