scriptजानिए ऑटो शो में दिखाए जाने वाले कार के मॉडल प्रोडक्शन वर्जन से अलग क्यों होते हैं | car production model is different from concept model | Patrika News
ऑटोमोबाइल

जानिए ऑटो शो में दिखाए जाने वाले कार के मॉडल प्रोडक्शन वर्जन से अलग क्यों होते हैं

Car Production Model होता है शोकेस मॉडल से अलग
ज्यादातर कंपनियां करती हैं ऐसा
ऐसा करने के पीछे हर कंपनी की होती है अलग स्ट्रैटेजी

Sep 14, 2019 / 04:37 pm

Vineet Singh

car models
नई दिल्ली: आपने देखा होगा कि जब भी किसी नई कार को शोकेस किया जाता है तो उसका डिजाइन काफी बेहतरीन होता है लेकिन प्रोडक्शन वर्जन के सामने आने तक उसके लुक में काफी बदलाव कर दिए जाते हैं। लोगों के मन में भी ये सवाल जरूर उठता होगा, तो चलिए आज हम आपको इस सवाल का जवाब दे ही देते हैं कि आखिर क्यों कार का शोकेस वर्जन उसके प्रोडक्शन वर्जन से अलग होता है।
आकर्षण का केंद्र बनने के लिए

दरअसल जब किसी कार को शोकेस किया जाता है तो ज्यादा से ज्यादा लोगों का उस कार पर ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा किया जाता है। ऐसे में जब तक वो कार लॉन्च नहीं हो जाती है तब तक लोगों की दिलचस्पी उस कार में बनी रहती है।
डिजाइन ना हो लीक

एक वजह ये भी है कि कार का डिजाइन लीक ना हो और लोगों की दिलचस्पी भी बनी रहे इसलिए ज्यादातर कार कंपनियां असली डिजाइन रिवील नहीं करती हैं लेकिन उस कार का बेहतरीन स्टाइलिश डिजाइन सबके सामने पेश किया जाता है।
डिजाइन पर काम

कई बार कंपनियां एक कॉन्सेप्ट लेकर चलती हैं जिसके मुताबिक़ कार को तैयार किया जाता है ऐसे में जैसे-जैसे कार के डिजाइन का कॉन्सेप्ट कंपनी को क्लियर होता जाता है वो उस कार के डिजाइन पर काम करते जाते हैं और तब जाकर कार का फाइनल डिजाइन सबके सामने आता है।

Hindi News / Automobile / जानिए ऑटो शो में दिखाए जाने वाले कार के मॉडल प्रोडक्शन वर्जन से अलग क्यों होते हैं

ट्रेंडिंग वीडियो