ऑटोमोबाइल

सस्ते Auto Loan के दिन खत्म! जानिए रेपो रेट बढ़ जाने आपके लोन पर क्या पड़ेगा असर, कितनी चुकानी होगी ज्यादा रकम ?

जो लोग Auto Loan लेने का प्लान बना रहे हें, उनके लिए भी EMI महंगी होंगी। लेकिन निश्चित ब्याज दर पर कर्ज लेने वालों को बख्शा जाएगा। आइए आपको बताते हैं, कि इस Repo Rate का आपकी EMI पर क्या असर पड़ने वाला है।

May 05, 2022 / 09:04 am

Bhavana Chaudhary

Car Loan

Auto Loan Expensive : महंगाई की मार के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 40 आधार अंकों (बीपीएस) की बढ़ोतरी कर दी है, जिसका असर होम लोन, पसर्नल लोन के साथ साथ ऑटो लोन पर भी पड़ेगा। रेपो रेट में हुए इजाफे के बाद मौजूदा और नए उधारकर्ता दोनों अब अपने होम लोन और संपत्ति पर लोन के लिए अब ज्यादा ईएमआई का भुगतान करेंगे। हालांकि अब जो लोग कार लोन लेने का प्लान बना रहे हें, उनके लिए भी ईएमआई महंगी होंगी। लेकिन निश्चित ब्याज दर पर कर्ज लेने वालों को बख्शा जाएगा। आइए आपको विस्तार से बताते हैं, कि इस रेपो रेट का आपकी ईएमआई पर क्या असर पड़ने वाला है।

 

कितनी बढ़ेगी ईएमआई?

 

ध्यान दें, कि पसर्नल और ऑटो लोन निश्चित ब्याज दरों पर आकर्षित होते हैं। तो जो लोग पहले से ही लोन ले चुके हैं, उनके लिए चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि ईएमआई और ब्याज दरें समान रहेंगी। हालांकि, फ्लोटिंग रेट नए लोन की तरह महंगे हो जाएंगे। उदाहरण के तौर पर मान लिजिए 7.5% पर आपने 5 साल के लिए 4 लाख रुपये का ऑटो लोन लिया हुआ है, और आपकी ईएमआई अब 8,015 रुपये है, जिस पर कुल ब्याज भुगतान 80,911 रुपये है। अगर दर बढ़कर 7.5% से 7.9% हो जाती है, तो ईएमआई बढ़कर 8,091 रुपये हो जाएगी और कुल ब्याज भुगतान 85,486 रुपये हो जाएगा। यानी मंथली ईएमआई पर करीब 70 रुपये बढ़ जाएंगे और ब्याज करीब 4500 रुपये बढ़ेगा।

 

ये भी पढ़ें : Used Cars : क्यों बढ़ रही है पुरानी कारों की मांग, लग्जरी सेगमेंट में आया जबदस्त उछाल, जानिए वहज





क्या है रेपो दर?

 


रेपो दर वह दर है जिस पर आरबीआई कमर्शियल बैंकों को उधार देता है, जिसका अर्थ है कि यह कदम उधार को महंगा बनाने के लिए निर्धारित है। रेपो दर में वृद्धि का अर्थ है कि बैंक अपनी उधार दरों में भी वृद्धि करेंगे, विशेष रूप से होम लोन की ब्याज दरों में, जिसका अर्थ है कि उधारकर्ताओं के लिए ईएमआई में वृद्धि होगी। कुल मिलाकर कम ईएमआई के दिन अब समाप्त हो गए हैं। ध्यान दें, कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोमवार को अपनी कार लोन की ब्याज दरों में 25 आधार अंकों (बीपीएस) की कटौती की घोषणा की, जो पहले की 7.25% की दर से 7% प्रति वर्ष थी। इसके साथ ही बैंक ने सभी कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस 1500 रुपये कर दी है, जिसका लाभ ग्राहक 30 जून तक ले सकते हैं।

 

 

 



ये भी पढ़ें : Mahindra Scorpio, Thar और Bolero सिर्फ 3.75 लाख रुपये में मिल रही हैं ये लाजवाब SUV’s, EMI पर आज ही ले आएं घर

Hindi News / Automobile / सस्ते Auto Loan के दिन खत्म! जानिए रेपो रेट बढ़ जाने आपके लोन पर क्या पड़ेगा असर, कितनी चुकानी होगी ज्यादा रकम ?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.